Fair deal
Dr Naveen
in

Achivement : प्रो कबड्डी लीग 2025 में सिरमौर के अनिल जस्टा का चयन, यू मुंबा ने 78 लाख में खरीदा

Achivement : प्रो कबड्डी लीग 2025 में सिरमौर के अनिल जस्टा का चयन, यू मुंबा ने 78 लाख में खरीदा

Achivement : प्रो कबड्डी लीग 2025 में सिरमौर के अनिल जस्टा का चयन, यू मुंबा ने 78 लाख में खरीदा
Shubham Electronics
Diwali 01

Achivement : प्रो कबड्डी लीग 2025 में सिरमौर के अनिल जस्टा का चयन, यू मुंबा ने 78 लाख में खरीदा

सिरमौर, हिमाचल प्रदेश – गिरिपार क्षेत्र के एक छोटे से गांव से निकले अनिल जस्टा ने प्रो कबड्डी लीग 2025 में अपना नाम रोशन कर दिया है। यू मुंबा टीम ने उन्हें 78 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।

Shri Ram

अनिल जस्टा सिरमौर जिले के रोनहाट क्षेत्र के जासवी गांव से संबंध रखते हैं। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने हार नहीं मानी। अपने संघर्ष और मेहनत से उन्होंने देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्रो कबड्डी लीग 2025 के लाइव ऑक्शन में जब अनिल जस्टा का नाम D कैटेगरी में बोला गया, तो यू मुंबा ने उन्हें 78 लाख रुपये में खरीदा। यह सिर्फ एक खिलाड़ी की जीत नहीं, बल्कि पूरे गिरिपार क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है।

उनके चयन से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है। गांव से लेकर जिला स्तर तक लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

जनप्रतिनिधियों और संगठनों की बधाई
प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री और क्षेत्रीय विधायक हर्षवर्धन चौहान ने अनिल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत है, बल्कि पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

JPERC 2025
Diwali 02

पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने भी इस पर खुशी जताई और कहा कि यह सिरमौर के लिए गौरव का क्षण है।

Diwali 03
Diwali 03

हाटी विकास मंच, केंद्रीय हाटी समिति समेत कई सामाजिक संगठनों ने अनिल और उनके परिवार को बधाई दी है।

संघर्ष से सफलता तक
अनिल जस्टा का सफर आसान नहीं रहा। दुर्गम पहाड़ी इलाकों में सीमित सुविधाओं के बीच उन्होंने अपनी मेहनत से पहचान बनाई। मैदान में उनका जोश और फुर्ती देखते ही बनती है।

कबड्डी के प्रति उनका समर्पण ही उन्हें इस मुकाम तक ले गया। आज वह पूरे देश के सामने सिरमौर और हिमाचल का नाम रोशन कर रहे हैं।

युवाओं के लिए प्रेरणा
अनिल की सफलता से यह साबित होता है कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। यह कहानी हर उस युवा के लिए संदेश है जो कठिनाइयों के बीच भी कुछ बड़ा करने का सपना देखता है।

अब सबकी नजरें प्रो कबड्डी लीग के नए सीज़न पर टिकी हैं, जहां अनिल जस्टा अपने दमखम से मैदान में जलवा बिखेरेंगे।

 

Written by Newsghat Desk

Sirmour News : सीने पर देश का नाम था… इसलिए मौत भी सलाम कर गई! लांस नायक मनीष ठाकुर हुए शहादत को प्राप्त

Sirmour News : सीने पर देश का नाम था… इसलिए मौत भी सलाम कर गई! लांस नायक मनीष ठाकुर हुए शहादत को प्राप्त

कबड्डी में चयन पर अनिल जस्टा को भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने दी बधाई

कबड्डी में चयन पर अनिल जस्टा को भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने दी बधाई