Aditya Birla Health Insurance अब उन खर्चों का देगा कवर जो आपने कभी सपने में भी नहीं सोचे होंगे
आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने एक्टिव हेल्थ प्लेटिनम-प्रीमियर की शुरुआत की है जो कि आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड की स्वास्थ्य बीमा कंपनी की सहायक कंपनी है। यह प्लान क्लेम की क्षतिपूर्ति (indemnity) और फिक्स्ड बेनिफिट कवरेज दोनों के साथ आता है।
आइए जानते हैं इस स्वास्थ्य बीमा से जुड़ी बातें
इस प्लान के अंतर्गत भारत में और साथ ही विदेश यात्रा करते समय संपूर्ण स्वास्थ्य कवरेज चाहने वाले ग्राहक की आवश्यकताओं को पूरा करना है। इसके साथ ही इस प्लान में इन-पेशेंट और पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्चों के अतिरिक्त भी यात्रा और रहने का खर्च और वीज़ा सहायता सेवा जैसे खर्च भी कवर किए जाते हैं। कंपनी ने बताया है कि इसमें cyber knife और रोबोटिक ऑपरेशन, लेजर थेरेपी और बेरिएट्रिक सर्जरी जैसे एडवांस्ड ट्रीटमेंट प्लान के अंतर्गत शामिल हैं।
इसमें आगे पॉलिसीधारक को आने वाली पॉलिसी वर्षगांठ मे बिना किसी अतिरिक्त लागत के डायबिटीज, हाइपर टेंशन, हाइपरलिपिडिमिया और अस्थमा के लिए कवर किया जाएगा।
वहीं यदि पॉलिसीधारक एकदम स्वस्थ रहते हैं तो वह HealthReturnsTM अर्जित कर सकते हैं और प्रीमियम रिनुअल के समय अर्जित धन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनको हर वर्ष के लिए 50% नो क्लेम बोनस और अधिकतम बीमा राशि का 100% तक प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाता है।
नए प्लान की खासियत
• यदि आप बिल्कुल स्वस्थ और फिट रहते हैं तो आप प्रीमियम का 100% तक स्वास्थ्य लाभ अर्जित कर सकते हैं।
• 100% असीमित रीलोड, सेम और असंबंधित बीमारी के लिए उपलब्ध हो जाता है।
• Cumulative Bonus भी प्रत्येक क्लेम वर्ष के लिए बीमा राशि का 50%, अधिकतम 100% (अधिकतम 1 करोड़ तक) मिल जाता है।
• अंतर्राष्ट्रीय कवरेज की बात करें तो ₹3 करोड़ और ₹6 करोड़ की बीमा राशि के लिए 16 लिस्टेड प्रमुख बीमारियों के लिए बेस्ट मेडिकल प्लांड ट्रीटमेंट दिया जाता हैं।
• घरेलू/अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन सहायता भी प्रदान की जाती है इसमें निम्नलिखित सेवाएं शामिल है।
आपातकालीन चिकित्सा निकासी (Emergency Medical Evacuation)
चिकित्सा निगरानी (Medical Monitoring)
चिकित्सा प्रत्यावर्तन (Medical Repatriation)
चिकित्सा, पोषण, मानसिक और फिटनेस, मानसिक परामर्श सत्र, होम्योपैथी टेलीकंसल्टेशन पर विशेष मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है।
आप चाहे तो घरेलू/अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सकों के पैनल से ई-राय भी ले सकते हैं।
व्यक्तिगत दुर्घटना और गंभीर बीमारी कवर भी मिलता है।
देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।