in

Advertisement on YouTube : क्या आप भी यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन से है परेशान, तो ऐसे करें ब्लॉक…

Advertisement on YouTube : क्या आप भी यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन से है परेशान, तो ऐसे करें ब्लॉक…

Advertisement on YouTube : क्या आप भी यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन से है परेशान, तो ऐसे करें ब्लॉक…

हो जाएंगे विज्ञापन बंद, कभी नही होगी परेशानी..

यूट्यूब पर वीडियो देखते वक्त बीच में आने वाले विज्ञापन से परेशान आ गए हैं, तो आप ऐसे ब्लॉक कर अपनी परेशानी को कर सकतें है इन हल स्टेप्स को करें फॉलो।

How To Block Ads In Youtube:

यूट्यूब का इस्तेमाल आजकल टेलीविजन से भी काफी बड़े स्तर पर होने लग गया है क्योंकि आपको एजुकेशन, इंटरटेनमेंट से लेकर सभी टॉपिक पर वीडियो मिल जाते हैं। लेकिन बीच में आने वाले विज्ञापन बड़ी परेशानी का कारण होते हैं। जैसे ही आप वीडियो को ध्यान से देख रहे होते हैं, तो बीच में तुरंत विज्ञापन आ जाता है लेकिन अब आपको इस दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Bhushan Jewellers Dec 24

आप जानते होंगे कि यूट्यूब ने यूजर्स के लिए यूट्यूब सब्सक्रिप्शन पेश किया था. जैसे ही वो एक्टिवेट होगा, तो बीच में आने वाले विज्ञापन ब्लॉक हो जाते हैं। लेकिन इसको लेने के लिए आपको इसके लिए निर्धारित अमाउंट देना होता है। लेकिन जैसे ही सब्सक्रिप्शन खत्म होता है तो विज्ञापन फिर से आने लगते हैं ऐसे में यूजर्स के लिए पेश है एक ऐसी ट्रिक जिसके द्वारा आप विज्ञापन को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं।

जानिए कैसे Youtube पर विज्ञापन ऐसे ब्लॉक करें …

1. गूगल क्रोम ओपन करें, URL bar के पास adblocker extension chrome टाइप करें।

2. जहां पर AdBlock — best ad blocker – Google Chrome दिखेगा।

3. AdBlock — best ad blocker – Google Chrome पर क्लि​क करने पर नई window open होगी।

4. क्लिक on Add to Chrome

5. File download होगी।

6. डाउनलोड होने के बाद फाइल इंस्टॉल करें।

7. एक्सटेंशन आइकन पर क्लिक करने के बाद एडब्लॉक – best ad blocker पर क्लिक करें।

8. ऐसा करने से यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन ब्लॉक हो जाएंगे।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में अब इन नियमों के अनुसार खुलेंगे बाजार, शिक्षण संस्थानों में लागू होंगे ये नियम

सिरमौर में अब इन नियमों के अनुसार खुलेंगे बाजार, शिक्षण संस्थानों में लागू होंगे ये नियम

यदि आप पहली बार कर रहे हैं क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई, तो यह है 5 बेहतरीन एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड

यदि आप पहली बार कर रहे हैं क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई, तो यह है 5 बेहतरीन एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड