in

Agniveer Bharti 2024: दो चरणों में होगी भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा! गलत उत्तर देने पर कटेंगे अंक

Agniveer Bharti 2024: दो चरणों में होगी भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा! गलत उत्तर देने पर कटेंगे अंक

Indian-Army-Agniveer.jpg

Agniveer Bharti 2024: दो चरणों में होगी भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा! गलत उत्तर देने पर कटेंगे अंक

Agniveer Bharti 2024: अगर आप भी भारतीय सेना में जाने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाली है। यह परीक्षा 22 अप्रैल, 2024 को होगी। यानी अभ्यर्थियों को अब परीक्षा की तैयारी के लिए महज़ 15 दिन का समय ही बचा है। वहीँ, अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना आवश्यक है।

Agniveer Bharti 2024: दो चरणों में होगी भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा! गलत उत्तर देने पर कटेंगे अंक

परीक्षा का स्वरूप
भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित सामान्य प्रवेश परीक्षा और द्वितीय चरण में भर्ती रैली आयोजित होगी। परीक्षा में एक गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक कटेंगे। वही, वे अभ्यर्थी ही दूसरे चरण में शामिल हो पाएंगे जिन्होंने पहले चरण में क्वालीफाई किया होगा।

BKD School
BKD School

यानी प्रथम चरण में कंप्यूटर आधारित 100 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही दूसरे चरण में आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षण में भाग ले पाएंगे।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

टाइपिंग टेस्ट जरूरी
वे अभ्यर्थी, जिन्होंने अग्निवीर-ऑफिस असिस्टेंट व स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए आवेदन किया है, उनके लिए टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट के अनुसार टाइपिंग करनी होगी, उसके बाद ही वे अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे।

शारीरिक मानदंड
पहला चरण उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को 1.6 किलोमीटर की दौड़, पुल अप्स, 9 फीट की लंबी छलांग, जिग-जैग बॉल में प्रतिभाग करना होगा। दौड़ व पुल अप्स में प्रदर्शन के आधार पर अंक मिलेंगे। 1.6 किमी की दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में पूरी करने पर 60 अंक व 10 पुल अप्स पर 40 अंक दिए जाएंगे।

यदि दौड़ 5 मिनट 31 सेकंड से लेकर 5 मिनट 45 सेकंड में पूरी करते हैं, तो 48 अंक व 9 पुल अप्स पर 33 अंक, 8 पर 27 अंक, 7 पर 21 अंक व 6 पर 16 अंकों का प्रावधान किया गया है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Kendriya-Vidyalaya-Hamirpur.jpg

Himachal Latest News: केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू! जल्द करवाए रजिस्ट्रेशन

dead-boady.jpg

Himachal News Update: पेड़ पर चढ़कर चारा काट रही महिला के साथ हादसा! दर्दनाक मौत