Paonta Cong
in

Air Hostess: क्या आप भी एयर होस्‍टेस बनकर चाहती हैं ऊंचाइयों को छूना! यहां जान ले पूरी डिटेल

Air Hostess: क्या आप भी एयर होस्‍टेस बनकर चाहती हैं ऊंचाइयों को छूना! यहां जान ले पूरी डिटेल

Air-Hostess.jpg

Air Hostess: क्या आप भी एयर होस्‍टेस बनकर चाहती हैं ऊंचाइयों को छूना! यहां जान ले पूरी डिटेल

JPERC
JPERC

Air Hostess: अगर आप भी 12वीं कक्षा के बाद ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिसे करने के बाद तुरंत नौकरी लग जाए तो हम आपके लिए काम की खबर लेकर आये है। 12वीं कक्षा के बाद आप बतौर एयर होस्टेस एक बेहरीन करियर बना सकते हैं।

Air Hostess: क्या आप भी एयर होस्‍टेस बनकर चाहती हैं ऊंचाइयों को छूना! यहां जान ले पूरी डिटेल

Admission notice

साथ ही इसमें पैसा भी अच्छा मिलता है। ऐसे में अगर आप भी एयर होस्टेस में करियर बनाना चाहती है तो इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा चलिए जानते है……

योग्यता और उम्र
सबसे पहले एयर होस्टेस बनने के लिए आपका 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एयर होस्टेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का कोर्स किया होना भी जरुरी है। वहीँ, एयर होस्टेस बनने के लिए उम्र सीमा 18-25 साल तय की गई है।

स्किल्स
एयर होस्टेस बनने के लिए आपका फिजिकल रूप से फिट होना जरूरी है ताकि आप घंटों तक चेहरे पर मुस्कान लिए कार्य कर सकें। वहीं अप्रोच, प्रेजेंस ऑफ माइंट, पॉजिटिव एटीट्यूड और गुड सेंस ऑफ ह्यूमर आपके काम को और आसान बना देंगे।

इमरजेंसी में ऐसे संभाले सिचुएशन
इस पद पर नौकरी करने के लिए यात्रि‍यों की सहूलियत का ध्यान रखना पड़ता है। उनके साथ हमेशा धैर्य और मुस्कान के साथ पेश आना पड़ता है। साथ ही इमरजेंसी में भी कई तरह की सिचुएशन को संभालना होता है।

कम समय का होता है करियर
एयर होस्टेस का करियर 8-10 साल का हो सकता है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उसके बाद वह बेरोजगार हो जाएंगी। दरअसल, बाद में प्रमोट कर सीनियर एयर होस्टेस बनने के बाद उन्हें सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बना दिया जाता है। वहीं ग्राउंड ड्यूटीज या मैनेजमेंट में भी नौकरी मिल जाती है।

सैलरी
एयर होस्टेस की शुरुआती कमाई 40-50 हजार रुपये के करीब होती है। वहीं अनुभव बढ़ने के साथ इसमें इजाफा होता है और सैलरी करीब 2-3 लाख रुपये हो जाती है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

हिमाचल की बर्फीली वादियों में पहुंचे देश-दुनिया के पर्यटक! अगले माह रोहतांग दर्रा भी जा सकेंगे टूरिस्ट

Cash-worth-thousands-recove.jpg

Himachal Crime News: घर से चरस सहित हज़ारों का कैश बरामद! पुलिस ने हिरासत में लिया तस्कर