in

Amazon पर इस आसान सवाल का जवाब देकर आप जीत सकते हैं iPhone 13 Mini

Amazon पर इस आसान सवाल का जवाब देकर आप जीत सकते हैं iPhone 13 Mini

Amazon पर इस आसान सवाल का जवाब देकर आप जीत सकते हैं iPhone 13 Mini

वर्तमान समय में यदि आप Amzon application उपयोग करते है तब आपके लिए यह एप्पलीकेशन बहुत ही बढ़िया है क्योकि इसमें समय समय पर अनेक तरह का क्विज होते रहता है।

आज के समय मे Amazon India कई तरह का quiz contests अपने यूजर्स के लिए होसट करता रहता है, इससे यूजर्स के पास एक अच्छा रिवॉर्ड Amzon से जीतने का मौका रहता है एवं अभी यूजर्स के लिए Amazon December Edition Spin and Win contest उपलब्ध है Amzon पर, और इसमें भाग लेकर आप आसानी से iPhone 13 Mini समेत विभिन्न तरह के इनाम जीत सकते हैं, एवं आप इसमें 30,000 रुपये तक का कैश प्राइज भी जीत सकते हैं।।

Amazon December Edition Spin And Win Quiz कॉन्टेस्ट की शुरुआत 30 नवंबर को हो चुका है तथा यह 24 दिसंबर 2021 तक चलेगा, और इसका 1 जनवरी 2022 को बताएगा जाएगा, एवं इसमें जरूरी है कि आप सभी सवाल का सही जवाब दें,

Bhushan Jewellers Dec 24

इसमें आप से पूछा जाएगा–What is the square root of “64”? इसका सही जवाब 8 होगा, तथा इस वजह से जो ऑप्शन 8 दिखाए उसे आपको सेलेक्ट करना होगा, एवं इसमें भाग लेने के लिए आपके फोन में Amazon ऐप इंस्टॉल होना चाहिए।

यदि आपके फोन में Amazon एप्प नहीं है तब आप अपने स्मार्टफोन में इसे एंड्रॉडय फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर तथा आईफोन के लिए ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, amazon app डाउनलोड कर लेने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन कर लें।

फिर आपको अपने amazon app को ओपन करना होगा और आपको Funzone सेक्शन में जाना होगा, इसमे आप सर्च भी कर सकते हैं, यहाँ पर आपको कई कॉन्टैस्ट दिखाई देंगे, लेकिन इसमें आपको Amazon December Edition Spin and Win quiz सेलेक्ट करना पड़ेगा।

अब आप इसे प्ले करने के लिए आपको इसके बैनर पर क्लिक करके Spin Now ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप टच करते है फिर इसमें आपको स्पिनिंग व्हील मिलेगा जो डिसाइड करेगा आपको इनाम में क्या मिलेगा, फिर आपको कुछ सवालों का जवाब देना होगा।

आप जैसे ही सवाल का सही जवाब देते है फिर आपका नाम जमा हो जाता है, और लकी विनर को इसके बारे में बता दिया जाएगा। इस क्विज का रिजल्ट 01 जनवरी 2022 को आयेगा, जो भी विजेता होगा उसका नाम fun zone के winning list में आयेगा, आप आसानी से वहाँ पर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है, इसके साथ ही आपको मेल भी प्राप्त होगा।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में 15 वर्षीय लड़की की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई वजह

पांवटा साहिब में 15 वर्षीय लड़की की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई वजह

टॉर्क फार्मास्यूटिक्लस पर आयकर विभाग की छापेमारी

टॉर्क फार्मास्यूटिक्लस पर आयकर विभाग की छापेमारी