in ,

Amazon पर स्टार्ट हुई धमाके दार सेल ….

Amazon पर स्टार्ट हुई धमाके दार सेल ….

Amazon पर स्टार्ट हुई धमाके दार सेल ….

स्मार्टफोन्स के अलावा TV पर भी धुआंधार छूट…

अमेजन पर शुरू हुई नई सेल के माध्यम से आप तो स्मार्टफोन्स के अतिरिक्त भी TV और अन्य उपकरणों पर धुआंधार छुट ले सकते हैं तो आइए जाने इसके बारे में…

ग्लोबल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न द्वारा भारत में Mobile and TV Savings Days सेल की अनाउंसमेंट कर दी गई है। अमेज़न द्वारा इस नई सेल में स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, और अन्य उपकरण बहुत ही आकर्षक ऑफर्स के अंतर्गत दिए जा रहे हैं।

आप OnePlus, Xiaomi, Samsung, Oppo, Tecno, Vivo और Realme जैसे लोकप्रिय ब्रांच पर इंसटेंट 10% तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। साथ ही इस Amazon Mobile and TV Savings Days Sale की अंतिम तिथि 10 जनवरी रखी गई है।

Bhushan Jewellers Dec 24

आप सिटी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इंसटेंट 10% जो ₹1000 तक मिल सकता है। इसके अतिरिक्त सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर EMI ट्रांजैक्शन पर 1250 रुपये की छूट भी दी जाती है।

अमेज़न द्वारा कई प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर और स्मार्टफोन्स पर नो कॉस्ट ईएमआई भी 12 महीने तक के लिए दी जा रही है।

अमेज़न की इस सेल के अंतर्गत आप स्मार्टफोंस पर ऑफर का फायदा ले सकते हैं। इन स्मार्टफोंस में Tecno Spark 8T, Tecno Spark 8 Pro, OnePlus Nord CE, OnePlus Nord 2, Samsung S20 FE 5G, Mi 11X, Xiaomi 11 Lite NE 5G, Redmi Note 10S, Redmi Note 10 Lite, Oppo F19 Pro+ और Vivo V21 जैसे शानदार ब्रांड वाले फोन शामिल है।

अमेज़न द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है कि 12 जनवरी तक फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को प्रीमियम फोन पार्टी में सबसे कम कीमत पर बेचा जाएगा। आप अमेजन कूपन के साथ एक्स्ट्रा 5000 रुपए तक कम कर सकते हैं।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Cryptocurrency : क्या होता है क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ? कैसे कर सकते है इसका इस्तेमाल ? 

Cryptocurrency : क्या होता है क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ? कैसे कर सकते है इसका इस्तेमाल ? 

Loan For Royal Enfield : बुलेट मोटर साइकिल के लिए बस 3 मिनट में मिल रहा लोन

Loan For Royal Enfield : बुलेट मोटर साइकिल के लिए बस 3 मिनट में मिल रहा लोन