Amazon Pay Later : अभी करें शॉपिंग बाद में करें पेमेंट, अब पैसे की तंगी नही करेगी परेशान
कोरोना काल में पैसे की कमी के कारण बहुत सारे लोग अपने जरुरी काम नहीं कर पा रहे है। ऐसी स्थिति में आप अमेजन पे लेटर (Amazon Pay Later) फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर बाद में उन पैसों को चुका सकते हैं। वैसे तो अमेजन का अमेजन पे लेटर एक ‘बाय नाउ पे लेटर’ यानी बीएनपीएल (Buy Now Pay Later) की सर्विस है।
अमेजन द्वारा अपने ग्राहकों को उनकी प्रोफाइल के अनुसार 60 हजार रुपए तक की क्रेडिट लिमिट दी जाती है। ग्राहक अपनी क्रेडिट लिमिट के अनुसार पैसे खर्च कर सकते हैं और उन्हें बाद में चुका सकते हैं। अमेजन पर मिलने वाली पैसों की लिमिट को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर शॉपिंग करके या मोबाइल रिचार्ज या किसी अन्य प्रकार का बिल पेमेंट करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
रीपेमेंट करने के लिए आप अगले महीने बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के पैसे चुका सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राहकों के पास EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध रहता है हालांकि ग्राहकों को EMI पर ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।
एलिजिबिलिटी…
इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 23 वर्ष होनी चाहिए।
वेरिफाइड मोबाइल नंबर के साथ अमेजन खाता होना अनिवार्य है।
वैलिड पेनकार्ड (PAN) का होना जरुरी
स्वयं का बैंक का अकाउंट
एड्रेस प्रूफ जिसके लिए आप ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल्स (60 दिन से पुराना नहीं) या पासपोर्ट आदि मे से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते है।
अमेजन पे लेटर कैसे एक्टिवेट करें
सबसे पहले अमेजन ऐप के भीतर आपको अमेजन पे पर जाना होगा। यहां आपको Amazon Pay Later का एक विकल्प दिखाई देगा। इस ऑप्शन में जाने के बाद आपको Get Started पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा अब आपको Activate in 60 Seconds पर क्लिक करना है| अब KYC प्रोसेस शुरू हो जाएगी।
यदि आपने अमेजन पर पहले ही KYC प्रोसेस पूरी की हुई है तो आपको इस KYC की कोई आवश्यकता नहीं है। इसको वेरीफाई करने के लिए आपको पेनकार्ड के अंतिम चार डिजिट दर्ज करने होते हैं। अगले पेज पर आपको क्रेडिट लिमिट बता दी जाएगी।
यदि आपकी KYC पूरी नहीं है तो आधार नंबर, पैन नंबर और ओटीपी के माध्यम से KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं इसके बाद आपको क्रेडिट लिमिट बता दी जाएगी।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।