Amazon Prime Lite: ये OTT जियो सिनेमा को देगा कड़ी टक्कर! सस्ते दामों में वीडियो संगीत और तेजी से डिलीवरी की सुविधा, जानें और क्या है खास
Amazon Prime Lite: अमेजन प्राइम ने अब अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान, अमेजन प्राइम लाइट, लॉन्च कर दिया है। इस प्लान की कीमत 999 रुपये है, जो रेगुलर प्लान से काफी कम है।
इस प्लान की मुख्य प्रतिस्पर्धी जियो सिनेमा है, जिसने भी 999 रुपये में अपना एन्युअल सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है।
Amazon Prime Lite: ये OTT जियो सिनेमा को देगा कड़ी टक्कर! सस्ते दामों में वीडियो संगीत और तेजी से डिलीवरी की सुविधा, जानें और क्या है खास
अमेजन प्राइम लाइट का मूल्यांकन
अमेजन प्राइम लाइट, 12 महीने की सेवा प्रदान करने वाला एक सब्सक्रिप्शन प्लान है। इस प्लान की कीमत 999 रुपये है। यह प्लान अमेजन प्राइम के रेगुलर प्लान की तुलना में सस्ता है, जिसकी कीमत 1,499 रुपये है। अमेजन प्राइम का मासिक सब्सक्रिप्शन 299 रुपये में उपलब्ध है और त्रैमासिक प्लान 599 रुपये का है।
अमेजन प्राइम लाइट के लाभ
अमेजन प्राइम लाइट उपभोक्ताओं को तेजी से डिलीवरी की सुविधा प्रदान करता है, साथ ही एक या दो दिन में डिलीवरी का विकल्प भी देता है। इस प्लान में अमेजन म्यूजिक और वीडियो सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी शामिल है।
हालांकि, रेगुलर और लाइट प्लान के बीच स्ट्रीमिंग क्वालिटी में कुछ अंतर देखने को मिलता है। अमेजन प्राइम लाइट योजना दो उपकरणों पर असीमित एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा प्रदान करती है, जबकि अमेजन का रेगुलर प्लान यूजर्स को 4K स्ट्रीमिंग और 6 उपकरणों पर स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है।
अमेजन प्राइम लाइट योजना में प्राइम रीडिंग और अमेजन म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। इसके बराबर, जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन चार उपकरणों पर स्ट्रीमिंग की सुविधा प्रदान करता है।