Apple iPhone 16e लॉन्च: 8 बड़े अपग्रेड के साथ जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
Apple iPhone 16e लॉन्च: Apple iPhone के दीवानों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। एप्पल ने अपने Apple iPhone Se (3GEN)सीरीज़ के अंतर्गत एक नया फोन लॉन्च कर दिया है।
Apple iPhone 16e लॉन्च: 8 बड़े अपग्रेड के साथ जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
Apple द्वारा आधिकारिक तौर पर यह फोन बुधवार 19 फरवरी को लांच किया गया। बता दें यह एक मिड रेंज मोबाइल है जो एप्पल के तीन साल पुराने iPhone Se series के अंतर्गत लॉन्च किया गया है।
Apple ने iPhone 16e Model के तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं iPhone 16e बजट अनुकूलित मिड रेंज मोबाइल है, iPhone 16e plus इसका बेहतर वर्ज़न औरiPhone 16e pro अल्ट्रा प्रीमियम वर्ज़न।
Apple iphone 16e 2025: 8 गुना बेहतर संशोधन के साथ मिडरेंज प्रीमियम फोन
इस iPhone 16e के लॉन्च होते ही एप्पल के फैन बेस में भारी हलचल दिखाई दे रही है। Apple iPhone के नियमित यूजर केवल फोन नहीं बल्कि प्रीमियम ब्रांडेड प्रोडक्ट खरीदने में विश्वास रखते हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए Apple भी अपने हर नए फोन में बेहतर संशोधन कर ग्राहकों की उम्मीद पर खरी उतरती है।
बता दें पिछले Apple iPhone se 3gen की तुलना में इस फोन में इस नए फोन में 8 बड़े अपग्रेड कर दिए गए हैं जिसकी वजह से उम्मीद की जा रही है कि बाजारों में यह फोन अन्य ब्रांडेड मिड रेज फोन को कड़ी टक्कर देगा।
आईए जानते हैं क्या है इस फोन की स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Apple iPhone 16 e की सबसे खास बात इसका डिस्प्ले है। नये लुक और मजबूत ग्लास कवर के साथ इस फोन का डिस्प्ले सेरेमिक शीट के द्वारा संरक्षित किया गया है।
इस फोन में सुपर रेटिना xdr डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जिसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है।
वही यह फोन ip68 रेटिंग के साथ मैदान में उतारा गया है। मतलब यह फोन ऐसी विशेष कोटिंग के साथ तैयार किया गया है जहां गहरे पानी के स्रोत में 30 मिनट तक गिरने के बावजूद भी यह फोन सुरक्षित रहेगा।
Apple iPhone 16e की डिजाइन की बात करें तो फोन एयरोस्पेस ग्रेड अल्युमिनियम फ्रेम और ग्लास बैग का उपयोगकर तैयार किया गया है जो इस फोन को पहले से ज्यादा मजबूत और प्रीमियम लुक देता है।
प्रोसेसर और स्टोरेज: बात करें Apple iPhone 16e के प्रोसेसर की तो यह फोन A18 सीरीज चिपसेट के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा। A18 सिलिकॉन संचालित चिपसेट होता है जिसमें 6 कोर CPU 44 GPU और 16 कोर न्यूरल इंजन समाहित है।
मतलब यह पुराने AI मशीन लर्निंग की तुलना में 6 गुना तक ज्यादा तेज़ी से काम करेगा। साथ ही इसमे बेहतर हार्डवेयर और पहले से ज्यादा समृद्ध ग्राफिक कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है।
फोन के RAM और स्टोरेज के विकल्प के रूप में 8GB RAM के साथ 128 GB ,256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प उपलब्ध है।
उन्नत कैमरा: Apple iPhone यूजर एप्पल आईफोन के नए मॉडल का बेसब्री से इंतजार करते ही इसलिए है कि उन्हें Apple iPhone के लॉन्च के साथ पहले से ज्यादा बेहतर कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
इसी क्रम में Apple iPhone 16e में भी एप्पल ने फटॉग्रफर्स के लिए 48 मेगापिक्सल फ्यूजन रियर कैमरा का इस्तेमाल किया है जो पहले से ज्यादा उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीर कैप्चर करता है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है ।
इस फोन में पिछले फोन से बेहतर संशोधन किए गए हैं जहां ऑप्टिकल क्वालिटी जूमइन करने के लिए 2× ज्यादा तेज़ फोटो सपोर्ट प्रदान किया जा रहा है।
नया और दमदार सेल्यूलर C1 मॉडम
Apple iPhone 16e ,apple series का एक ऐसा फोन है जिसमें कंपनी ने पहली बार C1 सेल्यूलर मॉडेम का इस्तेमाल किया है।
यह सेल्यूलर मॉडर्न 5G की बेहतर और तेज़ कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है। इस C1 मॉडम की रिलीज के साथ ही भविष्य में एप्पल 5G के लिए क्वालकॉम का इस्तेमाल बंद करने वाला है।
अर्थात क्वालकॉम अब तक का सबसे दमदार सेल्यूलर मॉडेम था जिसे रिप्लेस करने के लिए अब C1 मॉडल आ चुका है ताकि यूजर्स को पहले से ज्यादा बेहतर कनेक्टिविटी का अनुभव मिल सके।
बैटरी लाइफ: Apple iPhone की महंगी कीमतों का सबसे बड़ा कारण है इस फोन की बैटरी लाइफ । यह फोन एक बार चार्ज करने के बाद 12 घंटे तक बैटरी बैकअप देता है ।
वहीं अब नए फोन में C1 मॉडम का उपयोग किया जा रहा है जिसकी वजह से उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में 26 से 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलेगा मतलब पिछले मॉडल से 12 घंटे ज्यादा।
अन्य उन्नत फीचर
Apple iPhone 16e में एप्पल के अब तक के सभी फोन की तुलना में बेहतर फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जिसमें पोटेंशियल लाइफ सेविंग क्रेश डिटेक्शन, सैटेलाइट कनेक्टिविटी, face ID biometric safety features ,face ID biometric एप्प लॉकिंग फीचर्स जैसी उन्नत तकनीक भी यूजर्स को उपलब्ध कराई जा रही है।
Apple iPhone 16 e बाजारों में कब से उपलब्ध होगा और इसकी कीमत क्या होगी ?
face ID biometric 16e की प्री बुकिंग 21 फरवरी से शुरू हो जाएगी। वहीं यह फोन 28 फरवरी 2025 तक एप्पल स्टोर्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
बात करें इस फोन की कीमत की तो यह फोन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है जिसके आधार पर ही इसकी कीमत का निर्धारण होगा मोबाइल विशेषज्ञों की माने तो इसकी कीमत सम्भवतः इस प्रकार हो सकती है
128 GB :59,900
256 GB :69,900
512 GB :89900
आखिर में…
कुल मिलाकर Apple iPhone के दीवाने जो नए Apple के नए फोन के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार बस समाप्त ही होने वाला है।
21 फरवरी से शुरू होने वाली इस प्री बुकिंग के माध्यम से यूजर Apple iPhone 16 e की बुकिंग सुनिश्चित कर सकते हैं और अब तक के सभी एप्पल फोन की तुलना में सबसे ज्यादा संशोधन वाला Apple iPhone खरीदकर अपना अपने शौक और जरूरत दोनो को पूरा कर सकते हैं।