in

Apple iPhone SE 3 2022 : जल्द आ रहे iPhone SE 3 की कीमत होगी काफी कम, 5G स्पोर्ट 256 GB मैमोरी जाने और क्या होगा खास..

Apple iPhone SE 3 2022 : जल्द आ रहे iPhone SE 3 की कीमत होगी काफी कम, 5G स्पोर्ट 256 GB मैमोरी जाने और क्या होगा खास..

Apple iPhone SE 3 2022 : जल्द आ रहे iPhone SE 3 की कीमत होगी काफी कम, 5G स्पोर्ट 256 GB मैमोरी जाने और क्या होगा खास..

 

Apple iPhone SE3 : विश्व की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी Apple जल्द ही iPhone SE 3 को लॉन्च करने वाली है। छन छन आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को मार्च 2022 में लॉन्च करेगी। इस बारे में एक और नई रिपोर्ट सामने आई है, इस रिपोर्ट में प्रस्तावित स्मार्टफोन की कीमत शेयर की गई है।

ये हो सकते हैं iPhone SE3 के फीचर्स

Bhushan Jewellers Dec 24

पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone SE 3 में 4.7-inch की स्क्रीन मिलेगी, जो iPhone SE 2020 जैसी ही होगी। हैंडसेट में A15 Bionic चिपसेट लगा होगा।

बता दें कि इस चिपसेट का इस्तेमाल ही iPhone 13 में भी किया गया है, जो X60 मॉडम के साथ आता है। यानी iPhone SE 3 में 5G सपोर्ट भी मिलेगा। Apple इस डिवाइस में 4GB RAM और 256GB तक स्टोरेज दे सकती है।

पिछले SE मॉडल की तरह ही इसमें भी ब्रांड 12MP का सिंगल रियर कैमरा दे सकता है। वहीं फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। बैटरी की बात करें तो iPhone SE 2020 में 1821mAh की बैटरी दी गई है, लेकिन iPhone SE 3 में ब्रांड बेहतर और बड़ी बैटरी दे सकता है।

इस स्मार्टफोन को कंपनी Apple Spring Event में लॉन्च कर सकती है, जो मार्च या अप्रैल में होगा। पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इस फोन को 40 हजार रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च कर सकती है।

जाने माने मार्केट एनालिस्ट John Donovan ने अपकमिंग Apple iPhone SE 3 2022 की कीमत शेयर की है। यह स्मार्टफोन 300 डॉलर (लगभग 22 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसकी कीमत iPhone SE 2020 से भी कम होगी।

Apple iPhone SE3 में और क्या होगा नया ?

मार्केट एनालिस्ट John Donovan की मानें तो कंपनी हैंडसेट को अफोर्डेबल प्राइसिंग पर लॉन्च करेगी। कंपनी इस डिवाइस को बेहतर प्रोसेसर, 5G सपोर्ट और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च कर सकती है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 300 डॉलर (लगभग 22 हजार रुपये) होगी। हालांकि ऐसा होने की संभावना कम है, क्योंकि iPhone SE 2020 की कीमत इससे ज्यादा है।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

वारदात : राजस्थान से किया युवती का अपहरण और यहां लाकर की युवती की हत्या

वारदात : राजस्थान से किया युवती का अपहरण और यहां लाकर की युवती की हत्या

Electric Honda Activa Scooter : भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रही है इलेक्ट्रिक Honda Activa स्कूटर, जानें क्या खास

Electric Honda Activa Scooter : भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रही है इलेक्ट्रिक Honda Activa स्कूटर, जानें क्या खास