in

Bank: बैंक अकाउंट में कितना पैसा रखने की है छूट? इतने लाख से अधिक रखा कैश तो…….

Bank: बैंक अकाउंट में कितना पैसा रखने की है छूट? इतने लाख से अधिक रखा कैश तो…….

Bank: बैंक अकाउंट में कितना पैसा रखने की है छूट? इतने लाख से अधिक रखा कैश तो…….

JPERC
JPERC

मौजूदा समय में हर किसी के पास बैंक में कम से कम एक सेविंग्स अकाउंट (savings account) तो जरूर होता है। अपने सेविंग अकाउंट को UPI से लिंक करके आप इंटरनेट बैंकिंग का फायदा उठा सकते हैं।

Bank: बैंक अकाउंट में कितना पैसा रखने की है छूट? इतने लाख से अधिक रखा कैश तो…….

बचत खाते में आप अपने बचत के पैसों को जमा करके रख सकते हैं। इसमें जमा पैसों पर बैंक की ओर से आपको ब्याज (Interest) भी मिलता है।

BKD School
BKD School

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेविंग्स अकाउंट में आप अधिकतम कितना पैसा जमा कर सकते हैं? हालाँकि सेविंग्स अकाउंट में पैसे जमा करने को लेकर कोई अधिकतम लिमिट नहीं है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

लेकिन अगर आप एक लिमिट से ज्यादा अमाउंट जमा करते हैं तो आपको इस पर टैक्स देना पड़ सकता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आप सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं, ताकि आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर ना आएं।

पैसों का सोर्स
अगर आपके खातों में 10 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) उसका सोर्स पूछ सकता है। इसके साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जांच भी की जा सकती है।

अगर जांच में आप पकड़े जाते है तो भारी जुर्माना लग सकता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जमा रकम पर 60 प्रतिशत tax, 25 प्रतिशत surcharge और 4 फीसदी सेस लगा सकता है।

सेविंग अकाउंट में पैसे रखना सही या गलत
बता दें कि सेविंग्स अकाउंट में मोटी रकम रखने का कोई मतलब नहीं है। आप इस पैसे को शेयर बाजार या फिर म्यूचुअल फंड (mutual fund) में निवेश कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। अगर जोखिम नहीं उठाना चाहते या फिर बैंक में ही पैसे रखना चाहते हैं तो आप FD करा सकते हैं।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Vehicles-hit-by-landslide.jpg

Himachal News: लैंडस्लाइड की चपेट में आए वाहन! दो लोगों के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Himachal-Accident-1.jpg

Himachal Accident: गहरी खाई में लुढ़की कार! व्यक्ति की मौत, पत्नी सहित बच्ची घायल