in

Bank Holiday This Week : इस सप्ताह 5 दिन बन्द रहेंगे बैंक

Bank Holiday This Week : इस सप्ताह 5 दिन बन्द रहेंगे बैंक

Bank Holiday This Week : इस सप्ताह 5 दिन बन्द रहेंगे बैंक

चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट….

साल 2022 का एक सप्ताह बीत चुका है। तथा इसके साथ ही जनवरी के महीने में बैंक कर्मियों की ढेर सारी छुट्टियां रहता है।

आज के समय मे देश के सभी पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर के बैंक शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं तथा इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी की गई हाॅलीडे की लिस्ट के अनुसार इस वर्ष जनवरी में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे।

आपके जानकारी के लिए बता दे कि जनवरी में अलग-अलग राज्यों में 9 दिन किसी त्योहार या फिर किसी जयंती के कारण से बैंक कर्मियों की छुट्टीयां हैं, एवं इसके साथ ही 7 दिन साप्ताहिक अवकाश है, जिसमें से कुछ छुट्टियां बीत भी चुका है, और इस सप्ताह बैंक कर्मियों की चार छुट्टियां होगा, आइए जानते हैं कि बैंक कब और कहां का बैंक रहेंगे बंद।

Indian Public school

बैंक जनवरी में कब-कब बंद हैं….

Bhushan Jewellers 2025

• 9 जनवरी- रविवार- साप्ताहिक अवकाश

• 11 जनवरी- मिशनरी डे -मिजोरम मे

• 12 जनवरी- स्वामी विवेकानंद जयंती ( कोलकाता में)

• 14 जनवरी- मकर संक्रांति/पोंगल की वजह से अहमदाबाद, चेन्नई, इंफाल में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगा।

• 15 जनवरी- मकर संक्रांति/मोघ बीहू- बेंगलुरू, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, व इंफाल में बैंक बंद रहेगा।

• 16 जनवरी- रविवार- साप्ताहिक अवकाश होगा।

• 18 जनवरी – थाई पोसम की वजह से चेन्नई में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगा।

• 22 जनवरी- चौथा शनिवार- अवकाश

• 23 जनवरी- रविवार- अवकाश

• 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस के मौके पर बैंक में काम काज नहीं होगा।

• 30 जनवरी- रविवार- अवकाश।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में एक से जर्मनी भेजने के नाम ठगे 22 लाख

हिमाचल में एक से जर्मनी भेजने के नाम ठगे 22 लाख

क्या आपने भी अभी तक शेयर बाजार में निवेश नहीं किया

क्या आपने भी अभी तक शेयर बाजार में निवेश नहीं किया