in

Bank Holidays in March 20220: मार्च में कौन से 13 दिन रहेगी बैंकों में छुट्टियां, जान लें नही तो होगी परेशानी..

Bank Holidays in March 20220: मार्च में कौन से 13 दिन रहेगी बैंकों में छुट्टियां, जान लें नही तो होगी परेशानी..

Bank Holidays in March 20220: मार्च में कौन से 13 दिन रहेगी बैंकों में छुट्टियां, जान लें नही तो होगी परेशानी..

 

Bank Holidays in March 2022 : अगर आपको नियमित रूप से बैंक आना जाना पड़ता है तो ये सूचना आपके लिए है। मार्च 2022 में अलग अलग राज्यों में कुल 13 दिन अवकाश रहेगा। बैंक जाने से पहले जान लें कौन से दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Bank Holidays in March 2022 : आइए जान लें मार्च 2022 में कौन से 13 दिन किन राज्यों में बैंक हॉलिडे रहेगा।

Bhushan Jewellers Dec 24

RBI के मुताबिक, मार्च, 2022 में त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों की वजह से अलग-अलग जोन में कुल सात दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा रविवार को वैसे भी बैंक में कोई कामकाज नहीं होता है। दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं।

देखें बैंक में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 मार्च (मंगलवार) : मार्च माह के पहले दिन मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर जयपुर, जम्मू, कानपुर, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, कोच्चि, लखनऊ, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश रहेगा।

3 मार्च (गुरुवार) : इसी श्रृंखला में 3 मार्च को लोसार के अवसर पर गंगटोक में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

4 मार्च (शुक्रवार) : जबकि 4 मार्च को चपचार कुट के अवसर पर आइजोल में बैंकों में काम-काज नहीं होगा।

6 मार्च (रविवार) : रविवार को बैंक बंद।

12 मार्च (शनिवार) : महीने का दूसरा शनिवार होने के वजह से बैंक बंद रहेंगे।

13 मार्च (रविवार): रविवार को बैंक बंद।

17 मार्च (गुरुवार): होलिका दहन के चलते कानपुर, लखनऊ, देहरादून और रांची जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

18 मार्च (शुक्रवार): होली/Dhuleti/डोल जात्रा) के मौके पर कोच्चि, कोलकाता, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य सभी जोन में बैंक बंद रहेंगे।

19 मार्च (शनिवार): होली/याओसांग का दूसरा दिन होने की वजह से भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंकों में छुट्टी।

20 मार्च (रविवार): रविवार होने से बैंक बंद।

22 मार्च (मंगलवार): बिहार दिवस के मौके पर पटना जोन में बंद रहेंगे बैंक।

26 मार्च (शनिवार): महीने का चौथा शनिवार है तो बैंक बंद रहेंगे।

27 मार्च (रविवार): रविवार है तो बैंक में छुट्टी रहेगी।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में विदेशी ने लगाया मौत को गले, पढ़ें क्या है पूरा मामला

हिमाचल में विदेशी ने लगाया मौत को गले, पढ़ें क्या है पूरा मामला

हिमाचल में मिला बुजुर्ग का नरकंकाल, बेटे ने कपड़ों से की पहचान…

हिमाचल में मिला बुजुर्ग का नरकंकाल, बेटे ने कपड़ों से की पहचान…