in

Bank Loan Important Tips : बैंक नहीं दे रहे लोन तो घबराएं नहीं, इन 5 अहम टिप्स को अपनाकर सुधारें अपना सिबिल स्कोर

Bank Loan Important Tips : बैंक नहीं दे रहे लोन तो घबराएं नहीं, इन 5 अहम टिप्स को अपनाकर सुधारें अपना सिबिल स्कोर
Bank Loan Important Tips : बैंक नहीं दे रहे लोन तो घबराएं नहीं, इन 5 अहम टिप्स को अपनाकर सुधारें अपना सिबिल स्कोर

Bank Loan Important Tips : बैंक नहीं दे रहे लोन तो घबराएं नहीं, इन 5 अहम टिप्स को अपनाकर सुधारें अपना सिबिल स्कोर

आज के समय में यदि आप लोन लेना चाहते है तब लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर (cibil score) अच्छा होना चाहिए, सिबिल स्कोर अच्छा हो, तब जल्दी तथा आसानी से लोन मिल जाता है। ऐसे में आपको बहुत ज्यादा कागज देने की जरूरत नहीं पड़ता है।

आज के समय में जिन लोगों को तत्काल लोन की जरूरत हो तथा सिबिल स्कोर अच्छा न हो, तब उनके लिए लोन मिलने में कई कठिनाइयां आ सकती हैं। लोन लेने के लिए बैंक कई पैरामीटर्स पर ग्राहक को देखते हैं, पर उसमें सबसे अहम होता है सिबिल स्कोर, और ऐसे के इससे पता चल जाता है कि ग्राहक क्रेडिट के लेनदेन में कितना भरोसेमंद है।

Bhushan Jewellers Nov

इसलिए, यदि आपका भी सिबिल स्कोर ठीक नहीं है, तब उसे बढ़ाने का प्रयास कर सकते है, तथा यह काम बहुत मुश्किल नहीं है तथा कुछ स्टेप्स में इसे सुधारा जा सकता है, तब चलिए हम आइए 5 स्टेप्स के बारे में जानकारी लेते हैं, जिससे आसानी से सिबिल स्कोर में सुधार करके लोन ले सकते हैं।

1-समय पर चुकाएं बकाया

यदि आप ईएमआई देना भूल जाते है तब आपको आज के समय में सही समय के ईएमआई चुकाना चाहिए। क्या आप क्रेडिट कार्ड का पेमेंट समय पर नहीं करते है, यदि ऐसा है तब आप सावधान हो जाएं, क्योंकि इससे आपका सिबिल स्कोर खराब होता है। ईएमआई या क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं चुकाते है तब इसमें अनुशासन बरतते हुए समय पर पेमेंट किया जाए तब सिबिल स्कोर बेहतर हो सकता है, आपने कोई लोन लिया है तब उसका बकाया समय पर चुकाएं है, तथा वर्ना सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा।

आप जैसे ही बकाये में देरी करते है, इसका अर्थ यह है कि आपको ब्याज भी भरना होगा तथा सिबिल स्कोर में गिरावट आ जाता है, और इसे सुधारने के लिए समय पर पेमेंट करना जरूरी होता है।

2-समझदारी से क्रेडिट कार्ड का उपयोग:

वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड कर्ज का साधन है न कि डेबिट का, ऐसे में क्रेडिट कार्ड को कर्ज मानते हुए ही उपयोग करें। आप हमेशा यह ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड समझदारी से किए जाने वाले खर्च के लिए लाभदायक होता है।

फिजूलखर्ची की आदत है तब क्रेडिट कार्ड जी का जंजाल बन सकता है, और आप पर हमेशा कर्ज चढ़ा रहेगा तथा आज के समय में आप हमेशा परेशान रहेंगे, तथा क्रेडिट कार्ड से उतना ही खर्च करें जितना समय पर बिल पेमेंट कर सकें।

ऐसे में कार्ड पर एक साथ कई लोन लेते हैं तब आप पर उसे चुकाने का दबाव बन जाता है, और इसमें कोई चूक हो जाता है तब सिबिल स्कोर खराब हो जाता है, आज के समय में लोन हिसाब से लेकर चुकाए।

3-लोन में तालमेल रखें

आज के समय में लोन लेने में कोई बुराई नहीं है, पर आप किस काम के लिए किस तरह का लोन ले रहे है मैटर करता है, और इस पर पूरा ध्यान होना चाहिए।

जानकारों के मुताबिक मिक्स लोन लेना अच्छी बात है, तथा इसमें सिक्योर्ड लोन जैसे कि होम लोन, ऑटो लोन व अनसिक्योर्ड लोन जैसे कि पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड आता है।

इन दोनों में तालमेल बनाए रखें, और कम व अधिक अवधि के लोन लें ताकि आपके रुपये-पैसे पर अधिक दबाव न पड़े, तथा आप अधिक अनसिक्योर्ड लोन लेते हैं तब इसका खराब असर होगा, और इससे बचना चाहिए। ताकि आपका सिबिल स्कोर बढ़ सके।

4-जरूरत पर ही लोन लें :

आज के समय में यदि आपको जरूरत है तब ही आप लोन ले, और लोन हमेशा जरूरत के हिसाब से लेना चाहिए। और मेडिकल इमरजेंसी हो या बच्चे की पढ़ाई या शादी, इसे बड़ी जरूरत मान सकते हैं, पर अपने लिए लग्जरी आइटम खरीदने के लिए बड़ा लोन लेना है तथा उसे समय पर नहीं चुकाना आपके लिए भारी पड़ सकता है।

आज के समय में लोन उतना ही लें जितना आप समय पर चुका सकते हैं, तथा अधिक कर्ज लेना आपके क्रेडिट स्कोर को बिगाड़ता है, ऐसे में आप लोन लेने में सावधानी बरतें।

5-क्रेडिट हिस्ट्री हमेशा चेक करें :

वर्तमान समय में आपको हर महीने अपनी क्रेडिट हिस्ट्री जरूर चेक करना है, और इससे पता चलेगा कि कहां फालतू का खर्च हो रहा है जिसे बचाया जा सकता है।

क्रेडिट हिस्ट्री चेक करने से यह भी पता चलता है कि कोई गड़बड़ बिलिंग तो नहीं हो गई जिससे आपकी जेब पर दबाव पड़ता है, यदि बिल में कोई गड़बड़ी दिखता है तब इसे इसकी जानकारी बैंक को दें ताकि उसमें सुधार हो जाए, और सुधार नहीं और आप उसका पैसा न चुकाएं तो क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है, ऐसे में आप अपने सिबिल स्कोर के लिए ठोस कदम उठा सकते हैं।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

SBI Scholership: एसबीआई दे रही पढ़ाई के लिए दे रहा 15 हजार रूपये की छात्रवृति, जाने कैसे ले सकते हैं लाभ

SBI Scholership: एसबीआई दे रही पढ़ाई के लिए दे रहा 15 हजार रूपये की छात्रवृति, जाने कैसे ले सकते हैं लाभ

नशे पर वार के लिए खेल प्रतियोगिताएं बड़ा हथियार : किरनेश जंग

नशे पर वार के लिए खेल प्रतियोगिताएं बड़ा हथियार : किरनेश जंग