in

नशे पर वार के लिए खेल प्रतियोगिताएं बड़ा हथियार : किरनेश जंग

नशे पर वार के लिए खेल प्रतियोगिताएं बड़ा हथियार : किरनेश जंग

नवयुवक मंडल एकता की जंग की ओर से करवाए जा रहे दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने किया।

यहां पहुंचने पर क्लब के सदस्यों और स्थानीय गांव वासियों की तरफ से पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया।

BKD School
BKD School

इस मौके पर बोलते हुए पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 5 साल से नवयुवक मंडल एकता की जंग की ओर से यह प्रतियोगिता की जा रही है जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य इस क्लब की ओर से किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि युवा जब खेलेगा तभी नशे से दूर हटेगा। खेल ही एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से युवाओं को नशे से बचाया जा सकता है। वहीं उन्होंने क्लब के कार्य से खुश होकर क्लब को नगद ₹11000 की राशि भी प्रदान की।उसके साथ साथ पूरे एकता की जंग कल्ब को वॉलीबॉल ड्रेस भी अपने हाथों से दी।

वहीं क्लब संयोजक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली ने बताया कि हमारी इस प्रतियोगिता में लगभग 17 टीमें भाग ले रही हैं पहला मैच गोजर और एकता की जंग टीम के बीच हुआ इस इस मैच में गोजर की टीम ने एकता की जंग की टीम को पराजित किया।

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के सचिव अरीकेश जंग ने युवाओं से अपने संबोधन में कहा कि पांवटा साहिब के युवा में प्रतिभा की कमी नहीं है हम लोग युवाओं के लिए हर मदद के लिए तैयार है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया नशे से हट कर खेलों की ओर आएं।ताकि युवाओं का खेलों में भविष्य बन सके।

उनके साथ भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, पूर्व उप प्रधान पृथ्वी चंद, ट्रक ऑपरेटर यूनियन प्रधान खोड़ोवाला हुसैन मोहमद, क्लब प्रधान मासूम अली, सचिव रफीक अहमद, दिनेश कुमार, जसविंदर, जीवन सिंह, रफीक अली, हाजी हंसना, डॉक्टर गुलाब, सीताराम, हेमराज, हंसराज, पप्पू ,अच्छर सिंह, अलीशेर, यासीन मोहम्मद, मंजूर अली, अहमद हसन, प्रशांत चौधरी, हैदर अली, सीता राम, खुर्शीद, आशु, फिरोज, इस्लाम, समीर, साजिद, सोनू, माइकल, आसिफ, शोएब, शाबाज, समसुदीन, हमीद, सलीम, हसना, इरफान आदि लोग उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Bank Loan Important Tips : बैंक नहीं दे रहे लोन तो घबराएं नहीं, इन 5 अहम टिप्स को अपनाकर सुधारें अपना सिबिल स्कोर

Bank Loan Important Tips : बैंक नहीं दे रहे लोन तो घबराएं नहीं, इन 5 अहम टिप्स को अपनाकर सुधारें अपना सिबिल स्कोर

पांवटा साहिब में मनाया वरिष्ठ नागरिक दिवस, डीसी सिरमौर ने की शिरकत