in ,

Himachal Accident: सड़क से गहरी खाई में लुढ़की कार! दो युवकों की दर्दनाक मौत

Himachal Accident: सड़क से गहरी खाई में लुढ़की कार! दो युवकों की दर्दनाक मौत

Himachal-Accident-1.jpg

Himachal Accident: सड़क से गहरी खाई में लुढ़की कार! दो युवकों की दर्दनाक मौत

JPERC
JPERC

Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं लें रहे हैं। प्रदेश में आए दिन पेश आ रहे इन दर्दनाक सड़क हादसों में कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। अब हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।

Himachal Accident: सड़क से गहरी खाई में लुढ़की कार! दो युवकों की दर्दनाक मौत

इसके अलावा हादसे में दो युवक जख्मी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान अंकुश (25) पुत्र योगिंदर सिंह निवासी क्यारटू और अभिषेक (23) पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है जबकि ललित और दलीप जख्मी है।

BKD School
BKD School

जानकारी के मुताबिक चारों युवक कार (CH 03D-1471) में सवार होकर क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान क्यारटू के पास पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में लुढक गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया और पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से चारों घायलों को उपचार के लिए ठियोग सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक अंकुश और अभिषेक की मौत हो चुकी थी जबकि ललित और दिलीप जख्मी हुए हैं जिन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।

ठियोग के DSP सिद्धार्थ शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी सड़क से लुढ़क कर 150 मीटर खाई में लुढक गई थी जिससे दो युवकों की मौत हुई है। जबकि घायल हुए अन्य दो का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Accident-with-a-person-retu.jpg

Himachal Crime News: चिट्टे की ओवरडोज से युवक की मौत! नदी किनारे मिला शव

Vehicle-slipped-in-snow.jpg

Himachal Accident: बर्फ में फिसले वाहन! दो गाड़ियों के बीच जोरदार भिड़ंत