in

Best Cryptocurrency Apps India : इन 5 बेस्ट क्रिप्टो ऐप्स के माध्यम से करेंगे निवेश तो रहेंगे सेफ

Best Cryptocurrency Apps India : इन 5 बेस्ट क्रिप्टो ऐप्स के माध्यम से करेंगे निवेश तो रहेंगे सेफ

Best Cryptocurrency Apps India :
इन 5 बेस्ट क्रिप्टो ऐप्स के माध्यम से करेंगे निवेश तो रहेंगे सेफ

ये 5 क्रिप्टो ऐप्स हैं सबसे सेफ, फर्जी ऐप्स से रहे सावधान…

Best Cryptocurrency Apps India : जैसे की ही हम जानते हैं कि निवेशकों में क्रिप्टो करेंसी के प्रति रुझान बढ़ रहा है। वैसे की क्रिप्टो बाजार में फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के मामले सामने आने लगे हैं। हाल में सामने आई एक रिपोर्ट में सामने आया है कि फर्जी क्रिप्टो ऐप्स के माध्यम से निवेशकों के पसीने की कमाई पर डाका डाला जा रहा है।

ऐसे में नए निवेशक दुविधा में हैं कि क्रिप्टो बाजार में उपलब्ध क्रिप्टो करेंसी ऐप्स कौन से विश्वसनीय हैं और कौन से फर्जी। इसी दुविधा को दूर करने के लिए हम आपको यहां क्रिप्टो निवेश के लिए सबसे सुरक्षित 5 बेस्ट ऐप्स बताने जा रहे हैं।

जानें क्यों CoinSwitch ऐप है खास…

Bhushan Jewellers Dec 24

क्रिप्टो बाजार में CoinSwitch ऐप क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। जानकारों के अनुसार यह सबसे सुरक्षित क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग ऐप्स में से एक है।

इस बेहतरीन ऐप पर आप केवल मात्र 100 रुपये की शुरुआती निवेश से Bitcoin, Ethereum, Ripple जैसे 100 से ज्यादा क्रिप्टोस खरीद बेच सकते हैं। इसमें सिंपल और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस मिलता है।

यूजर्स अपनी प्राइवेसी से समझौता किए बिना क्रिप्टोकरेंसी को सुरक्षित रूप से खरीद, बेच और एक्सचेंज कर सकते हैं। इस ऐप पर क्रिप्टो न्यूज का अपडेट भी मिलता है।

यहां जानें ZebPay App में क्या है विशेष..

ZebPay App को क्रिप्टो बाजार में सबसे अनुभवी ऐप माना जाता है। Zebpay सबसे पुरानी और पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एप्स में से एक है।

आप इस शानदार ऐप पर आसानी से साइन अप करके और मोबाइल नंबर के माध्यम से केवाईसी डीटेल्स देकर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

इसकी सबसे खास बात ये है कि ये ऐप रेफर-एंड-अर्न फीचर के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक, उनके दुनिया भर में 50 लाख से ज्यादा हैप्पी यूजर्स हैं।

CoinDCX की क्रिप्टो बाजार में है विशेष पहचान…

CoinDCX क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट शुरू करने के लिए एक बेहतरीन बिटकॉइन क्रिप्टोक्यूरेंसी ऐप है। 7.5 मिलियन से ज्यादा भारतीय यूजर्स इस बिटकॉइन ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसके जरिए बिटकॉइन (बीटीसी), एथेरियम (ईटीएच), और ऐसी ही टॉप क्रिप्टोकरेंसी में अपना निवेश शुरू कर सकते हैं. आप इस ऐप पर 200 से ज्यादा कॉइन खरीद या बेच सकते हैं।

Unocoin ऐप भी क्रिप्टो बाजार में रखता है विशेष पहचान…

यह भी भारत के सबसे पुराने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऐप्स में से एक है। इसका यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है और यह ढेर सारे क्रिप्टोकरेंसी को सपोर्ट करता है। ऐप यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखता है क्योंकि यह फिंगर आईडी और पासकोड के जरिए से बायोमेट्रिक सिक्योरिटी फीचर्स प्रदान करता है।

80 लाख यूजर्स करते हैं WazirX ऐप का इस्तेमाल..

WazirX ऐप 80 लाख से ज्यादा यूजर्स के साथ भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज ऐप है। इस सुरक्षित क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज ऐप के जरिए आप बिटकॉइन, रिपल, एथेरियम, ट्रॉन समेत 100 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी खरीदने और बेचने के लिए का काम कर सकते हैं।

इसके सबसे पॉप्युलर फीचर में से एक है कि आप विभिन्न कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर कॉइन कमा सकते हैं जो इस ऐप के इंफो सेक्शन पर पाए जा जाते हैं।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

फेंगशुई : पैसे के तंगी से जूझ रहे हैं, करेंगे ये उपाय तो नही रहेगी आर्थिक तंगी

फेंगशुई : पैसे के तंगी से जूझ रहे हैं, करेंगे ये उपाय तो नही रहेगी आर्थिक तंगी

करंट लगने से घायल मोर तड़फ का आ गिरा गौशाला के फर्श पर

करंट लगने से घायल मोर तड़फ का आ गिरा गौशाला के फर्श पर