Fair deal
Dr Naveen
in

Best SIP for 5 Years : लंबे समय के लिए जाने 5 सबसे अच्छी हैं ये SIP

Best SIP for 5 Years : लंबे समय के लिए जाने 5 सबसे अच्छी हैं ये SIP
Shubham Electronics
Diwali 01

Best SIP for 5 Years : लंबे समय के लिए जाने 5 सबसे अच्छी हैं ये SIP

जानें, कौन से हैं ये Best प्लान, देंगे कितना रिटर्न….

 

Shri Ram

हाल ही में देखा गया है कि बैंक एफडी पर निवेश को लेकर अब निवेशक अपना मन बदल चुके हैं और म्यूच्यूअल फंड की ओर रुख अपना रहे हैं। इसका कारण यह है कि बैंक एफडी पर मिलने वाला कम रिटर्न प्रतिशत।

विशेष तौर पर लोग म्यूचुअल फंड में एसआईपी के माध्यम से निवेश कर रहे हैं। बढ़ती महंगाई दर के कारण लोग अब बैंक एफडी में पैसे निवेश करने की बजाय म्यूच्यूअल फंड या शेयर मार्केट मे जा रहे हैं।

जो लोग न्यूनतम जोखिम के साथ काम करना चाहते हैं उनके बीच डेट म्युचुअल फंड काफी लोकप्रिय है।

आइए हम फंड टाइप, रिस्क लेवल, एनएवी (नेट एसेट वैल्यू) और अनुमानित रिटर्न के अनुसार इक्विटी और डेट म्यूचुअल फंड के कुछ ऐसे एसआईपी के बारे में जानते हैं जो आपको 5 साल में आपको एक शानदार रिटर्न दे सकती है।

JPERC 2025
Diwali 02

इक्विटी फंड में 5 साल के लिए शानदार SIP…

Diwali 03
Diwali 03

1. Axis Bluechip Fund Monthly SIP :

यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम मानी जाती है जिसका ट्रेैक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और लंबी अवधि में एक मोटा पैसा बनाने के लिए काफी अच्छा प्लान है। इसके अंतर्गत मुख्य रूप से लार्ज कैप कंपनियों के लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश किया जाता है।

इस प्लान के अंतर्गत यदि आप 5 साल के लिए ₹10000 महीने की एसआईपी से निवेश करते हैं तो 5 साल में ₹600000 निवेश के 7.24 लाख रुपये बन जाएंगे।

2. ICICI Prudential Bluechip Fund :

यह एक ओपन-एंडेड स्कीम मानी जाती है इसका पैसा लार्ज कैपिटल स्टॉक्स में निवेश किया जाता है। अभी तक के ट्रेैक रिकॉर्ड के अनुसार इसमें ₹10000 की एसआईपी 5 साल में 6.29 लाख रुपये बन जाते हैं।

3. SBI Bluechip Fund :

इस वाले फंड की राशि को इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश की जाती है। जो लंबी अवधि में एक अच्छा पैसा बनाने के लिए मददगार है। इस स्कीम के अंतर्गत 5 साल में 6.3 लाख रुपये अथवा मार्केट की स्थिति के अनुसार और भी अच्छा पैसा बनाया जा सकता है।

4. Mirae Asset Large Cap Fund :

इस फंड का शुभारंभ वर्ष 2008 में किया गया था। इसके अंतर्गत 1 वर्ष के बाद पैसे निकालने पर कोई एग्जिट लोड नहीं चुकाना पड़ता है। इसका फंड इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाता है। इसके अंतर्गत इसके फंड का 71.54% पैसा लार्ज कैप फंड में, 13.15% मिडकैप और 3.62% स्माल-कैप स्टॉक्स में निवेश किया जाता है।

इस स्कीम के अंतर्गत 5 साल में 10 हजार रुपये की एसआईपी से 6.72 लाख रुपये की एक अच्छी रकम प्राप्त की जा सकती है।

5. SBI Multicap Fund :

यदि इस स्कीम के अंतर्गत आप 5 साल में ₹10000 महीने की एसआईपी से निवेश करते हैं तो 5 साल के बाद 6.69 लाख रुपये तक की राशि प्राप्त की जा सकती है। इसकी राशि इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाई जाती है।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

जॉब रहे न रहे EMI को लेकर अब रहे बेफिक्र

जॉब रहे न रहे EMI को लेकर अब रहे बेफिक्र

Term Plan महंगा होने के बाद, पॉलिसी खरीदने से अपनाएंगे ये टिप्स तो रहेंगे फायदे में

Term Plan महंगा होने के बाद, पॉलिसी खरीदने से अपनाएंगे ये टिप्स तो रहेंगे फायदे में