Big Breaking: नशा मुक्ति केंद्र का चौंकाने वाला सच? खिड़की तोड़कर भागीं एक दर्जन युवतियां! क्या है पूरा मामला एक क्लिक में देखें ख़बर
Big Breaking: हिमाचल प्रदेश के परवाणू क्षेत्र का एक नशा मुक्ति केंद्र अचानक सुर्खियों में आ गया है।
यहाँ करीब एक दर्जन युवतियां, जो नशे की लत से उबरने के लिए उपचाराधीन थीं, ने केंद्र की खिड़कियों के शीशे तोड़कर भागने का साहसिक कदम उठाया। इस घटना ने केंद्र की कार्यप्रणाली पर बड़े प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
युवतियों ने केंद्र के संचालकों और कर्मचारियों पर उन्हें नशा परोसने और मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों ने केंद्र की विश्वसनीयता पर संदेह उत्पन्न कर दिया है। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी सामने आया है कि युवतियों में से कई ने आस-पास के घरों में शरण ली है। ये युवतियां ज्यादातर पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा से बताई जा रही हैं।
केंद्र में कुल 17 युवतियां उपचाराधीन थीं, जिनमें से अधिकांश शनिवार देर रात भाग गईं। अब केंद्र में केवल तीन युवतियां ही बची हैं। कुछ समय पहले परवाणू के एक अन्य नशा निवारण केंद्र में भी इसी प्रकार के आरोप लगे थे।