in

Bike News : बाईक लेने की सोच रहे हैं तो ये किफायती बजट की बाईक बन सकती पसंद

Bike News : बाईक लेने की सोच रहे हैं तो ये किफायती बजट की बाईक बन सकती पसंद
Bike News : बाईक लेने की सोच रहे हैं तो ये किफायती बजट की बाईक बन सकती पसंद

Bike News : बाईक लेने की सोच रहे हैं तो ये किफायती बजट की बाईक बन सकती पसंद

Bike News : महंगाई के इस दौर में बड़ा मध्यम वर्ग तबका लोकल जरूरतों के लिए कार चलाने से परहेज़ करने लगा है। ऐसे में लोग एक बार फिर बाईक को तवज्जों देने लगे हैं। ऐसे में अच्छी माइलेज वाली किफायती बजट वाली बाईक की तरफ ध्यान जाना लाज़मी है।

बेहतर माइलेज के साथ किफायती बजट में आने वाली हीरो, बजाज और टीवीएस की ऐसी बाईक बाजार में मौजूद हैं जो मध्यम वर्ग की जरूरतों को पूरा करती हैं।

Hero HF 100

अगर आप किफायती बजट में अच्छी माइलेज वाली बाईक लेने की सोच रहे हैं तो हीरो मोटोकॉर्प की बाइक ये बाईक आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। आइए बात करते हैं Hero HF 100 के बारे में….

Bhushan Jewellers Dec 24

इस शानदार बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 51,450 रुपये है। इसमें आपको 97.2 cc, Air cooled 4 Stroke single cylinder OHC इंजन है। इसमें 65 से 82.9 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज मिलेगा।

TVS Sport

Hero HF 100 के इलावा टीवीएस मोटर की काफी पॉपुलर बाइक है TVS Sport. इस बाइक की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 60,130 रुपये है।

इसमें Single Cylinder, 4 Stroke, fuel injection, air cooled spark ignition इंजन है। बाइक का माइलेज करीब 75 किलोमीटर प्रति लीटर है।

TVS Radeon

इसके साथ ही टीवीएस मोटर की बाइक TVS Radeon भी आपके बजट में फिट बैठ सकती है। बेस मॉडल की दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 59,925 रुपये है।

इसमें अगर आप डुअल टोन डिस्क वेरिएंट (टॉप वेरिएंट) लेते हैं तो कीमत 74,966 रुपये है। इसमें 4 Stroke Dura-life Engine लगा है।

इसे आप चाहें तो फिलहाल 1999 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी 6.99 प्रतिशत ब्याज पर फाइनेंस भी ऑफर कर रही है।

Bajaj Platina 100

इसके इलावा Bajaj Platina 100 बाईक एक बेहतरीन विकल्प है। 50 से 60 हजार रुपये के बजट में बजाज ऑटो की बाइक Bajaj Platina 100 मार्केट में उपलब्ध है।

इसकी दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 60,576 रुपये है। बाइक में 102 cc, 4-Stroke, DTS-i, Single Cylinder इंजन है। इसकी माइलेज 75 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Bike News : हमने ऊपर बात की कि महंगाई के दौर में बाइक खरीदने में भी काफी पैसे लगते हैं। साधारण बाइक भी एक से डेढ़ लाख रुपये के बजट में है। ऐसे में अगर आपके लिए यह बजट भी ज्यादा है तो कोई बात नहीं आप कम बजट में भी बाइक खरीद सकते हैं।

उपरोक्त कंपनियां हैं जो 50-60 हजार रुपये के बजट में भी अच्छी बाइक के साथ मार्केट में बिजनेस कर रही हैं। हीरो, बजाज टीवीएस और दूसरी कंपनियों के कुछ ऐसे मॉडल हैं जो आपकी पसंद बन सकती हैं। यह आपकी जरूरत को पूरा करने का दम भी रखती हैं।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें ।

Written by newsghat

ताला तोड़ शातिर जेवरात सहित उड़ा ले गया 10 हज़ार नगदी, पुलिस थाना में मामला दर्ज

ताला तोड़ शातिर जेवरात सहित उड़ा ले गया 10 हज़ार नगदी, पुलिस थाना में मामला दर्ज

Mahindra लॉन्च करेगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, आपके बजट के लिए भी बेहतर, जाने क्या होगी कीमत

Mahindra लॉन्च करेगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, आपके बजट के लिए भी बेहतर, जाने क्या होगी कीमत