in

Car Loan: कार लोन लेते इन बातों का रखें ध्‍यान! नहीं तो भरनी पड़ेगी ज्‍यादा ईएमआई

Car Loan: कार लोन लेते इन बातों का रखें ध्‍यान! नहीं तो भरनी पड़ेगी ज्‍यादा ईएमआई

Car Loan: कार लोन लेते इन बातों का रखें ध्‍यान! नहीं तो भरनी पड़ेगी ज्‍यादा ईएमआई

Car Loan: कार लोन लेते इन बातों का रखें ध्‍यान! नहीं तो भरनी पड़ेगी ज्‍यादा ईएमआई

Car Loan: अगर आप भी अपनी ड्रीम कार लेने जा रहे हैं और उसके लिए बैंक से लोन लेना है तो यह खबर आपके काम की है। कार लोन लेने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है नहीं तो आपको परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती है।

Car Loan: कार लोन लेते इन बातों का रखें ध्‍यान! नहीं तो भरनी पड़ेगी ज्‍यादा ईएमआई

दरअसल, लोग कार लोन तो ले लेते है मगर कई बार वह ऐसी स्थिति में फंस जाते है कि उनको अपने जीवनभर की कमाई ईएमआई भरने में लगानी पड़ जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से कार लोन भी ले सकते हैं और आपको ज्यादा ईएमआई भी नहीं भरनी पड़ेगी।

लोन का टाइम पीरियड
अगर आप कार लोन लेने जा रहे है तो सबसे पहले आपको उसके टाइम पीरियड पर ध्यान देना होगा। कई बार लोग सस्ते ईएमआई के चक्कर में लंबे समय के लिए अपनी ईएमआई फिक्स करवा लेते हैं। जिसके चलते उन्हें बैंक को ज्यादा पैसा इंटरेस्ट रेट के रूप में देना पड़ता है और वह कार लोन चुकाते-चुकाते परेशान होने लगते हैं। ऐसे में बैंक के लोन का ब्याज कम देने के लिए कार लोन का टाइम पीरियज भी हमेशा कम से कम रखना चाहिए।

Bhushan Jewellers 04

लास्ट डेट से पहले दें ईएमआई
हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि अपनी EMI को आप ड्यू डेट से पहले भरें। ईएमआई सही समय पर नहीं देने से न केवल आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है बल्कि आपको पेनाल्टी चार्ज भी देना पड़ जाता है।

Sniffers05
Sniffers05

सिविल स्कोर का रखें ध्यान
लोन लेने के लिए सिविल स्कोर का अहम रोल होता है। अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा नहीं है तो उसे बेहतर करने के लिए आपको अभी से काम करना शुरू कर देना चाहिए। सिविल 750 से ऊपर रखना जरूरी है क्योंकि इसके नीचे संभावना है कि आपका लोन अप्लिकेशन रिजेक्ट कर दिया जाए। ऐसे में जितना अधिक आपका civil score
होगा वो आपके लिए उतना ही अधिक बेहतर होगा।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

By-Election: उप-चुनावों के लिए पात्र मतदाता 03 जुलाई तक घर से कर सकेंगे मतदान

By-Election: उप-चुनावों के लिए पात्र मतदाता 03 जुलाई तक घर से कर सकेंगे मतदान

HP News: जिला में दूसरे दिन भी आयकर विभाग की रेड! दुकान और घर से कैश बरामद

HP News: जिला में दूसरे दिन भी आयकर विभाग की रेड! दुकान और घर से कैश बरामद