Cheque Bounce Case: चेक बाउंस केस में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला! अब चेक बाउंस पर नहीं चलेगी कोई ढील! क्या है हाईकोर्ट का ताज़ा आदेश देखें रिपोर्ट
Cheque Bounce Case: प्रदेश के हाईकोर्ट ने चेक बाउंस मामलों में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। इस निर्णय के अनुसार, अपीलीय अदालत के पास यह अधिकार नहीं है कि वह दोषी व्यक्ति को जुर्माना या हर्जाने की 20 प्रतिशत राशि जमा करने के लिए 90 दिनों से अधिक का समय दे सके।
Cheque Bounce Case: चेक बाउंस केस में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला! अब चेक बाउंस पर नहीं चलेगी कोई ढील! क्या है हाईकोर्ट का ताज़ा आदेश देखें रिपोर्ट
न्यायाधीश राकेश कैंथला ने अपने फैसले में स्पष्ट किया कि कानून में निर्धारित अधिकतम समय सीमा 90 दिन की है। यदि इससे अधिक समय दिया जाता है, तो यह कानूनी प्रावधानों में हस्तक्षेप माना जाएगा।
इस मामले में, प्रार्थी को चेक बाउंस के लिए न्यायायिक दंडाधिकारी ने 5 लाख रुपए का हर्जाना और छह महीने का साधारण कारावास की सजा सुनाई थी।
प्रार्थी ने इसके खिलाफ अपील की थी और अपीलीय अदालत ने हर्जाने की 20 प्रतिशत राशि जमा करने की शर्त रखी थी।
हालांकि, प्रार्थी निर्धारित समय सीमा में राशि जमा नहीं कर पाया और अपीलीय अदालत ने उसकी समय बढ़ाने की गुहार भी खारिज कर दी।
इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसे खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने निचली अदालत के निर्णय को सही ठहराया।