in

Chintpurni Temple: चिंतपूर्णी मंदिर में 5 अगस्त से शुरू होगा श्रावण अष्टमी मेला! 24 घंटे खुला रहेगा माँ का दरबार

Chintpurni Temple: चिंतपूर्णी मंदिर में 5 अगस्त से शुरू होगा श्रावण अष्टमी मेला! 24 घंटे खुला रहेगा माँ का दरबार

Chintpurni Temple: चिंतपूर्णी मंदिर में 5 अगस्त से शुरू होगा श्रावण अष्टमी मेला! 24 घंटे खुला रहेगा माँ का दरबार

Chintpurni Temple: चिंतपूर्णी मंदिर में 5 अगस्त से शुरू होगा श्रावण अष्टमी मेला! 24 घंटे खुला रहेगा माँ का दरबार

Chintpurni Temple: उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में 5 से 14 अगस्त तक श्रावण अष्टमी मेले का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त जतिन लाल ने इसे लेकर मंगलवार को माईदास सदन चिंतपूर्णी में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और मेले के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Chintpurni Temple: चिंतपूर्णी मंदिर में 5 अगस्त से शुरू होगा श्रावण अष्टमी मेला! 24 घंटे खुला रहेगा माँ का दरबार

उन्होंने बताया कि श्रावण अष्टमी मेले के दौरान एडीसी ऊना मेला अधिकारी, एसडीएम अंब सहायक मेला अधिकारी जबकि एएसपी ऊना को पुलिस मेला अधिकारी तथा डीएसपी अंब को सहायक पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान माता श्री चिंतपूर्णी का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए चौबीसों घंटे खुला रहेगा।

साफ-सफाई के लिए रात्रि के दौरान मंदिर को केवल एक घंटे के लिए बंद किया जाएगा। दोपहर को मां के श्रृंगार व भोग इत्यादि के लिए भी मंदिर कुछ समय के लिए बंद रहेगा।

लंगर लगाने की लेनी होगी अनुमति
जतिन लाल ने बताया कि श्रावण अष्टमी मेले के दौरान लंगर लगाने की अनुमति संबंधित एसडीएम से मिलेगी। आयोजक को लंगर की समाप्ति के बाद साफ-सफाई भी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान डीएफएससी ऊना खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे।

Radhika Beauty 01
Sniffers05
Sniffers05
Bhushan Jewellers 04

नियमों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई
जतिन लाल ने कहा कि मेले के दौरान ढोल नगाड़े, चिमटा, लाउडस्पीकर इत्यादि बजाने और प्लास्टिक व थर्माेकोल के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा मालवाहक वाहनों के माध्यम से माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर आने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दस सेक्टरों में बांटा जाएगा क्षेत्र
उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को दस सेक्टरों में बांटा जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पुलिस व होमगार्ड के जवानों सहित त्वरित कार्य बल की टीमें तैनात रहेंगी। वहीं कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए के लिए पुलिस का कमांडो दस्ता भी गठित किया जाएगा। सभी एक्टरों की निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम इंतजाम
जतिन लाल ने बताया कि मेले के दौरान सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह अस्थाई शौचालय बनाए जाएंगे तथा ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए रिकवरी वैन तैनात की जाएगी। भिक्षावृत्ति पर भी पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा तथा इसे लेकर जिला बाल संरक्षण अधिकारी की टीमों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाएगा।

मेले में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए विभिन्न स्थानों पर एलोपैथिक तथा आयुर्वेदिक कैंप स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने विद्युत विभाग को मेलावधि के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए विद्युत लाइनों का आवश्यक रखरखाव करना सुनिश्चित करने को कहा ताकि मेले के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा मेले के दौरान अस्थाई रूप से अतिरिक्त स्ट्रीट लाईटें भी लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

HP News: हिमाचल के अमन ने इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड! वेदांश का बास्केटबॉल नेशनल टीम में चयन

HP News: हिमाचल के अमन ने इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड! वेदांश का बास्केटबॉल नेशनल टीम में चयन

Himachal Latest News: हिमाचल में फर्जी पत्रकार बनकर 50 हज़ार की जबरन वसूली! विजिलेंस ने किया अरेस्ट

Himachal Latest News: हिमाचल में फर्जी पत्रकार बनकर 50 हज़ार की जबरन वसूली! विजिलेंस ने किया अरेस्ट