Fair deal
Dr Naveen
in

CIBIL Score fraud: लोन के लिए सिबिल स्कोर ठीक करने के नाम पर ठगे दो लाख, पांवटा साहिब में सामने आई वारदात

CIBIL Score fraud: लोन के लिए सिबिल स्कोर ठीक करने के नाम पर ठगे दो लाख, पांवटा साहिब में सामने आई वारदात
CIBIL Score fraud: लोन के लिए सिबिल स्कोर ठीक करने के नाम पर ठगे दो लाख, पांवटा साहिब में सामने आई वारदात
Shubham Electronics
Diwali 01

CIBIL Score fraud: लोन के लिए सिबिल स्कोर ठीक करने के नाम पर ठगे दो लाख, पांवटा साहिब में सामने आई वारदात

CIBIL Score fraud: सिबिल स्कोर खराब होने पर लोन लेने में परेशानी होना आम बात है। जानकारी के आभाव में लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। ऐसे में साइबर शातिरों ने लोगों की इस मजबूरी का फायदा उठाकर ठगने के नए तरीके इजाद कर लिए हैं।

Shri Ram

यही कारण है कि सिबिल स्कोर ठीक करने के नाम पर ठगने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यहां पांवटा साहिब में सामने आया है।

कैसे दिया CIBIL Score fraud को अंजाम

CIBIL Score fraud: पांवटा साहिब में एक व्यक्ति के साथ सिविल स्कोर को ठीक करने के नाम पर साइबर शातिरों द्वारा 2 लाख का फ्रॉड करने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ राजेश कुमार पुत्र स्व प्रीतम सिंह निवासी गोविंद विहार कॉलोनी बद्रीपुर, तहसील पावंटा-साहिब ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह कोर्ट में नौकरी करता है। उसका बैक खाता एसबीआई मेन ब्रांच पावंटा साहिब में है।

राजेश टाटा कम्पनी से कार खरीदना चाहता था जिस बारे में उसने टाटा कम्पनी के शोरुम शमशेरपुर में दिनांक 9-8-22 को बात की। इस पर टाटा शोरुम के ब्रोकर नीरज कुमार उसे उसी दिन कार फाईनैंस के सन्दर्भ में यूनियन बैक की शाखा बांगरण बाई पास पांवटा साहिब के आया। उसने कार फाईनैंस करने बारे में यूनियन बैंक के प्रबन्धक सुरेन्द्र जोशी से बात की।

JPERC 2025
Diwali 02

जिस पर सुरेन्द्र जोशी ने उसके बैंक खाता की सिबिल स्कोर चैक की और बताया कि आपकी सिबिल स्कोर खराब चली आ रही है। पहले सिबिल स्कोर ठीक करवाओ। जिस पर राजेश ने बैक प्रबन्धक से कहा कि उसे सिबिल स्कोर के बारे में कोई जानकारी नही है।

Diwali 03
Diwali 03

जिस पर बैक प्रबन्धक ने अपने मोबाईल से गूगल पर सिबिल ठीक करने वाले एक नामालूम व्यक्ति का मोबाईल नम्बर दिया।

बैंक मैनेजर ने उस मोबाईल नम्बर पर अपने निजी मोबाईल से फोन करके उस व्यक्ति को इसका मोबाईल नम्बर भी दे दिया। बैंक मैनेजर ने इसे बताया कि आपका सिबिल स्कोर ठीक करने वाले व्यक्ति का आपको खुद फोन आएगा।

जिसके बाद दिनांक 10-08-22 को समय करीब 10.24 बजे दिन एक व्यक्ति ने अपने मोबाईल न0 93397-62998 से इसके मोबाईल न0 94180-69140 पर फोन करके इसे बताया कि आपका मोबाईल नम्बर इसे यूनियन बैक पावंटा साहिब के प्रबन्धक ने दिया है। आपके बैंक खाता की सिबिल स्कोर ठीक करनी है।

शातिर ने राजेश से अपने मोबाईल पर एक कुछ ऐप डाऊनलोड करने बारे कहा जिस पर उसने उसकी बातो में आकर तीन ऐप अपने मोबाईल पर डाऊनलोड कर ली। वही आदमी इसके मोबाईल के सिस्टम को अपने अधीन करके कुछ घन्टो तक काम करता रहा तथा उसने इसे बताया कि अभी इसमें समय लगेगा।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।

जिस पर दिनांक 11-08-2022 को यह प्रातः के समय फिर से यूनियन बैंक पावंटा साहिब गया और बैंक मैनेजर से मिला। जिस पर बैक मैनेजर ने इससे कहा कि आप सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति से इसकी बात करवाओ। जिस पर इसने अपने मोबाईल से बैक मैनेजर से उस सिबिल स्कोर ठीक करने वाले व्यक्ति से करवाई।

बैक मैनेजर ने उस व्यक्ति को कहा कि इनकी जल्दी से सिबिल स्कोर ठीक कर दो और वह आदमी फिर इसके फोन पर ऐप खुलवाकर निर्देश देता रहा जो करीब 1.30 बजे तक कार्यवाही चलती रही।

उस आदमी ने इसे फोन करके बताया कि आप बैंक से घर आ जाओ लेकिन अपना फोन बंद मत करना। जिस पर यह बैक से अपने घर आ गया। घर पर उस ने इसे मोबाईल पर हिदायत दी कि आप एसबीआई के एटीम मे आ जाओ जिस बैक में आपका खाता है ।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।

जिस पर यह व इसका बेटा एसबीआई मेन ब्रांच पावंटा साहिब के एटीएम कक्ष मे आ गये। उसने इसे निर्देश दिया कि आप अपना एटीएम स्वाईप करो। उसकी हिदायत अनुसार मैने एटीएम में 10 डिजिट के नम्बर दो बार डाले। उसके तुरन्त बाद एसबीआई मुख्यालय से इसे मोबाईल नम्बर पर फोन आया कि आपके खाता से 1,97,000/- रु0 कटे गये ।

जिसके बाद पुलिस ने धारा 420,120-बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस जांच कर रही हे फोन नंबरों की डिटेल निकाली जा रही है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

पांवटा साहिब में 17 अगस्त को इन 7 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 17 अगस्त को इन 7 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज

एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन के हिमाचल श्री और संपादक दिनेश पुंडीर को सिरमौर श्री सम्मान

एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन के हिमाचल श्री और संपादक दिनेश पुंडीर को सिरमौर श्री सम्मान