in ,

Cibil Score Improve 2023: अगर जान लेंगे ये आसन टिप्स तो कभी खराब नही होगा सिबिल स्कोर, लोन देने की लिए पीछे भागेंगे बैंक

Cibil Score Improve 2023: अगर जान लेंगे ये आसन टिप्स तो कभी खराब नही होगा सिबिल स्कोर, लोन देने की लिए पीछे भागेंगे बैंक
Cibil Score Improve 2023: अगर जान लेंगे ये आसन टिप्स तो कभी खराब नही होगा सिबिल स्कोर, लोन देने की लिए पीछे भागेंगे बैंक
Cibil Score Improve 2023: अगर जान लेंगे ये आसन टिप्स तो कभी खराब नही होगा सिबिल स्कोर, लोन देने की लिए पीछे भागेंगे बैंक

Cibil Score Improve 2023: हम सभी जानते हैं कि सभी तरह को ओपचारिकताओं की पूर्ति के बाद भी कई बार बैंक के अधिकारी लोन देने से इंकार कर देते हैं।

कारण है सिबिल रिकॉर्ड्स का खराब होना। कई बार अंजाने में हम खुद ही अपना सिबिल रिकॉर्ड् खराब कर बैठते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिबिल स्कोर की केल्कुलेशन कैसे की जाती है ?

Bhushan Jewellers Dec 24

अगर आप इसे समझ लेंगे तो कभी आपका सिबिल स्कोर खराब नही होगा। आज हम यहां इसी बारे में विस्तार से बात करेंगे। तो आइए शुरू करते हैं….

Cibil Score Improve 2023: अगर जान लेंगे ये आसन टिप्स तो कभी खराब नही होगा सिबिल स्कोर, लोन देने की लिए पीछे भागेंगे बैंक

Cibil Score Improve 2023: लोन के मामले में सिबिल स्कोर के महत्व के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिबिल स्कोर कौन तय करता है और इसकी गणना कैसे की जाती है ?

Cibil Score Improve 2023: यहां जानिए-

अगर आपने पहले कभी लोन लिया है या लेने वाले हैं तो आपको सिबिल स्कोर के महत्व के बारे में जरूर पता होना चाहिए। सिबिल स्कोर को क्रेडिट स्कोर भी कहा जाता है।

Cibil Score Improve 2023: सिबिल स्कोर कौन तैयार करता है

सभी क्रेडिट ब्यूरो सिबिल स्कोर जारी करते हैं। इनमें ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स, एक्सपेरियन और सीआरआईएफ हाईमार्क जैसी क्रेडिट सूचना कंपनियां शामिल हैं, जिन्हें व्यक्तियों के वित्तीय रिकॉर्ड के आधार पर क्रेडिट रिपोर्ट/क्रेडिट स्कोर एकत्र करने, बनाए रखने और उत्पन्न करने के लिए लाइसेंस प्राप्त है।

ये क्रेडिट ब्यूरो ग्राहकों के डेटा जैसे कि बकाया ऋण राशि, पुनर्भुगतान रिकॉर्ड, नए ऋण/क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन और अन्य क्रेडिट संबंधी जानकारी आदि का मूल्यांकन करते हैं, जो बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों में जमा होते हैं और उसके आधार पर सिबिल स्कोर तैयार करते हैं।

सिबिल स्कोर देखकर बैंक तय करते हैं कि व्यक्ति को कर्ज दिया जाए या नहीं। सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। आमतौर पर 750 या इससे ऊपर का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका सिबिल स्कोर किस आधार पर कैलकुलेट किया जाता है और इसे कौन तैयार करता है ? आइए बताते हैं-

Cibil Score Improve 2023: पुराना लोन रिपेमेंट्स रिकॉर्ड

अगर आपने पहले कोई लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उनकी रीपेमेंट हिस्ट्री देखी जाती है। यानी आप समय पर ईएमआई चुकाते हैं या नहीं, इसका असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है। लोन की ईएमआई समय पर चुकाने से आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है और न देने से घटता है।

Cibil Score Improve 2023: ओल्ड क्रेडिट रिकॉर्ड्स

जब आप पहली बार लोन लेते हैं या क्रेडिट कार्ड लेते हैं, तभी आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बनने लगती है। सिबिल स्कोर तैयार करते समय आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को भी ध्यान में रखा जाता है।

आपकी क्रेडिट हिस्ट्री कितनी पुरानी है और क्या आपने पूर्व में लोन लेने या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के बाद समय पर भुगतान किया है, इन सभी बातों पर गौर किया जाता है। यह क्रेडिट हिस्ट्री आपके सिबिल स्कोर को भी प्रभावित करती है।

Cibil Score Improve 2023: क्रेडिट कार्ड यूज रेश्यो

आपका क्रेडिट उपयोग अनुपात आपकी क्रेडिट सीमा का प्रतिशत है जिसका आप उपयोग करते हैं। क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30% तक ही इस्तेमाल करें। क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीदारी करने से बचें।

एक उच्च क्रेडिट उपयोगिता अनुपात इंगित करता है कि क्रेडिट कार्ड पर आपकी निर्भरता अधिक है। इससे आपका सिबिल स्कोर प्रभावित होता है।

Cibil Score Improve 2023: मिक्स क्रेडिट रिकॉर्ड्स

आपका क्रेडिट मिश्रण कितने असुरक्षित ऋणों और कितने सुरक्षित ऋणों से पहले लिया गया है, से आता है। उदाहरण के लिए, यदि आपने पहले कई बार असुरक्षित ऋण जैसे पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड आदि लिए हैं, तो यह दर्शाता है कि आपके पास धन की कमी है और क्रेडिट पर आपकी निर्भरता बहुत अधिक है। इससे आपके सिबिल स्कोर पर बुरा असर पड़ता है।

दूसरी ओर, यदि आप जरूरत पड़ने पर सुरक्षित और असुरक्षित दोनों तरह के ऋण लेते रहे हैं और समय पर भुगतान किया है, तो यह दर्शाता है कि आप सभी प्रकार के ऋणों का प्रबंधन करने में सक्षम हैं।

ऐसे में आपका क्रेडिट मिक्स संतुलित रहता है और आपका सिबिल स्कोर बेहतर होता है। यही कारण है कि ज्यादातर विशेषज्ञ असुरक्षित ऋण लेने से अक्सर मना कर देते हैं।

Cibil Score Improve 2023: अन्य कारण

इनके अलावा, आपका CIBIL स्कोर कुछ और चीजों से कैलकुलेट किया जाता है जैसे- आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में गलत जानकारी, आपने पूर्व में लोन सेटलमेंट किया है, आप किसी के लोन के गारंटर हैं और उसका भुगतान नहीं हो रहा है आदि। इन सभी में भी आपके CIBIL स्कोर पर प्रभाव पड़ता है और इससे आपका स्कोर खराब हो सकता है।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

Himachal latest news : सुबह सवेरे पेश आया दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत

Himachal latest news : सुबह सवेरे पेश आया दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत

SBI New Update: एसबीआई का लोन को लेकर नया अपडेट, तत्काल प्रभाव से लागू हुए नए आदेश, पढ़ें किस बैंक सस्ता किया लोन

SBI New Update: एसबीआई का लोन को लेकर नया अपडेट, तत्काल प्रभाव से लागू हुए नए आदेश, पढ़ें किस बैंक सस्ता किया लोन