in

CM Sukhu: दराट के हमले से घायल हुई युवती का पूरा खर्च उठाएगी हिमाचल सरकार

CM Sukhu: दराट के हमले से घायल हुई युवती का पूरा खर्च उठाएगी हिमाचल सरकार

Himachal-government-will-be.jpg

CM Sukhu: दराट के हमले से घायल हुई युवती का पूरा खर्च उठाएगी हिमाचल सरकार

CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में कॉलेज छात्रा पर हुए हमले का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की तरफ से भी इस मामले में बड़ा बयान सामने आया है।

CM Sukhu: दराट के हमले से घायल हुई युवती का पूरा खर्च उठाएगी हिमाचल सरकार

उन्होंने आज मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि “पालमपुर के नए बस अड्डे पर काॅलेज छात्रा पर दराट से किये गए हमले की घटना से मैं दुखी हूँ। मैं पीड़ित बिटिया के परिवार के लोगों से मिला। मैंने एसपी कांगड़ा को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

BKD School
BKD School

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने आगे कहा केवल गिरफ्तारी हमारा उद्देश्य नहीं है। ऐसी घटनाओं को क्यों अंजाम दिया जा रहा है, उस दिशा की तरफ बढ़ने की जरूरत है। पीड़ित बिटिया के इलाज का पूरा खर्च हिमाचल सरकार उठाएगी।”

क्या था मामला
दरअसल, शनिवार को पालमपुर के नए बस अड्डे पर सुमित कुमार निवासी नगरोटा बगवां ने एक छात्रा पर दराट से 10 बार वार किए। जिसके चलते युवती बुरी तरह से घायल हो गई थी।

जिसके बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रेफर किया गया। हालांकि राहत की बात यह है कि युवती की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Sirmaur-players-will-show-t.jpg

Paonta Sahib: अंडर-19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सिरमौर के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

Liquor-business-started-gai.jpg

Himachal News Alert: घर में छुपा कर रखी थी शराब! विजिलेंस ने 730 पेटियां पकड़ी