in , ,

Corona-II : मास्क ना लगाने पर चालान- गिरफ्तारी के निर्देश….

Corona-II : मास्क ना लगाने पर चालान- गिरफ्तारी के निर्देश….

पांवटा साहिब, माजरा, पुरुवाला में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान…….

मास्क ना लगाने वालों से सख्ती से निपटेंगे : डीएसपी

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस कोविड से निपटने के लिए सख्त कदम उठाएगी। इसके लिए शुक्रवार से चालान किए जाएंगे। सहयोग न करने पर पुलिस गिरफ्तारी से भी नही चूकेगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि वीरवार को पांवटा साहिब, माजरा, पुरु वाला में लोगों को कोविड से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे जागरूक किया गया।

Gurudwara Paonta Sahib 001
Gurudwara Paonta Sahib 001

डीएसपी पांवटा साहिब ने कहा कि बहराल व गोबिंद घाट सीमा नाकों पर तैनात कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश में प्रवेश करने वाले लोगों के मास्क चैक किए जाएं। बिना मास्क वाले लोगों को प्रदेश की सीमा में प्रवेश ना दिया जाए।

डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि सभी तैनात कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मास्क के चालान को लेकर किसी तरह की बहस में ना पड़ें। यदि कोई सहयोग नहीं करता है उसे तो पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : गिरीपार की एक बेटी ने न्यूज़ीलैंड में पाई एमटेक की डिग्री

आक्रोश : महिलाओं ने किया अधिकारी का घेराव….

Written by newsghat

ऐसे बनाएं गौशालाओं को स्वावलंबी, डीसी डॉ आरके परुथी ने दिए टिप्स…..

तस्करी : नशीली दवाओं की खेप के साथ एक गिरफ्तार….