Fair deal
Dr Naveen
in

Crypto Currency : क्रिप्टो करेंसी से पेमेंट कर सकेंगे टेलीग्राम यूज़र्स

Crypto Currency : क्रिप्टो करेंसी से पेमेंट कर सकेंगे टेलीग्राम यूज़र्स
Shubham Electronics
Paontika Opticals

Crypto Currency : क्रिप्टो करेंसी से पेमेंट कर सकेंगे टेलीग्राम यूज़र्स

ऐसा है नया फीचर, आपको मिलेगा फायदा…

 

Shri Ram

वर्तमान समय मे क्या आप टेलीग्राम ऐप यूज करते हैं? यह कुछ कुछ वॉट्सएप के जैसे समान ही ऐप है जिसके जरिए इंस्टेंट मैसेजिंग, वीडियो डाउलोडिंग व बहुत से काम किए जा सकते हैं।

वर्तमान में टेलीग्राम ऐप यूज करने वालों को बहुत जल्द खुशखबरी मिलने वाला है तथा यूजर अब क्रिप्टोकरेंसी crypto currency में भी पेमेंट कर सकेंगे तथा टेलीग्राम ओपन नेटवर्क कम्युनिटी ने यह जानकारी साझा किया है।

ब्लॉग पोस्ट में कम्यूनिटी ने जानकारी दिया है कि इस ऐप को यूज करने वाले क्रिप्टोकरेंसी में अपने सब्सक्रिप्शन्स के लिए पे कर पायेंगे, तथा सिर्फ इतना ही नहीं वो किसी तरह के डोनेशन करना चाहते हैं तब उसके लिए भी उन्हें क्रिप्टोकरेंसी की सुविधा उपलब्ध होगा।

इस क्रिप्टोकरेंसी को नाम भी दिया जा चुका है तथा इसे टोनकॉइन कहा जाएगा और जितने चैनल एडमिन होंगे वह इसी करेंसी में अपनी इनकम जमा कर सकेंगे।

JPERC 2025
Diwali 02

लाइव हिंदुस्तान मीडिया के मुताबिक टेलीग्राम के सीईओ व को फाउंडर परेल ड्यूरोव ने इस बात की घोषणा भी कर दीया है कि उन्होंने साल 2020 में ही ये जानकारी दे दिया था कि कंपनी आधिकारिक तौर पर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, तथा हालांकि अभी इस पर काम जारी है यह अभी अपने तकनीक व डेवलपमेंट फेज में है।

Diwali 03
Diwali 03

ड्यूरोव का यह दावा भी है कि स्केलेबिलिटी व स्पीड के मामले में टीओएन ब्लॉकचेन स्पेस बाकी सभी चेनों से काफी आगे है, तथा इसके साथ ही ब्लॉकचेन प्रोटोकोल ने भी अपने आधिकारिक टेलीग्राम हैंडल से घोषणा किया है कि हैंडल में लिखा गया है कि टीओएन कम्यूनिटी को इस बात की घोषणा करने में खुशी हो रहा है कि टीओएन ब्लॉक चेन व डोनेट एक टेलीग्राम वेरिफाइड सर्विस व ऑफिशियल पार्टनर बन गया है।

इस बात से जुड़े हुए कुछ पुराने विवाद भी हैं, तथा साल 2020 में कंपनी का यूनाइडेट स्टेट्स सिक्योरिटीज व एक्सचेंज कमीशन के बीच कुछ विवाद था। और इन्हीं विवादों के बीच कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को आधिकारिक रूप से शुरू करने की घोषणा किया था।

तब उस समय भी कंपनी पर सिक्योरिटीज लॉ के पालन न करने का आरोप लगाया गया था, पर इसके बाद कंपनी ने स्पष्ट कर दिया कि प्रोजेक्ट तब से टीओएन से टोनकाइन में चले गया है तथा जो टेलीग्राम से बिलकुल अलग है।

इसके साथ ही इस मामले पर ड्यूरोव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और खुशी जाहिर कि नए डेवलपर्स उनके दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे हैं।

ड्यूरोव ने यह भी लिखा कि पिछले साल टेलीग्राम के टीओएन को अलविदा कहने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि डेवलपर्स बाजार ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म के उनके नजरिए के साथ आगे बढ़ेंगे।

ओपन टॉन प्रोजेक्ट के टोनकॉइन में रीब्रांड होने पर उन्हें गर्व भी है कि उनकी बनाई तकनीक अब भी आगे बढ़ रहा है, इस तरह से 2022 खुशियों से भरा हो सकता है।

Written by Newsghat Desk

राजकीय आदर्श कन्या विद्यालय में आज से शुरू हुआ कोविड टीकाकरण..

राजकीय आदर्श कन्या विद्यालय में आज से शुरू हुआ कोविड टीकाकरण..

रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया व सांसद सुरेश कश्यप से मिले हाटी नेता…

रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया व सांसद सुरेश कश्यप से मिले हाटी नेता…