Fair deal
Dr Naveen
in

Crypto Currency : नए साल में क्रिप्टो निवेशक क्या करें ?

Crypto Currency : नए साल में क्रिप्टो निवेशक क्या करें ?
Shubham Electronics
Diwali 01

Crypto Currency : नए साल में क्रिप्टो निवेशक क्या करें ?

आप सभी को पता है कि 2021 क्रिप्टो निवेशकों के लिए एक शानदार साल रहा है, तथा इस अवधि में अधिकांश बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में जबरदस्त तेजी देखने को मिला है और 2021 में नॉन फंजिबल टोकन (NFTs) एक बूमिंग इन्वेस्टमेंट विकल्प के तौर पर उभर कर सामने आया है।

Shri Ram

अब सबकी उम्मीदें 2022 से जुड़ी हैं और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ते आर्कषण को देखते हुए हर कोई जानना चाहता है कि क्रिप्टोकरेंसी के लिए 2022 कैसा रहेगा।

2022 में तेजी से विकसित होते क्रिप्टो मार्केट के भाव, कारोबार में ग्रोथ, इससे जुड़े नए निवेश प्रोडक्ट्स, क्रिप्टो बाजार से जुड़े नियमों में होने वाले बदलावों, क्रिप्टो से जुड़ी पर्यावरण से संबंधित चिंताओं के मोर्चे पर होने वाली प्रगति व ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई खबरों पर बाजार की नजर रहेगा।

बात करे, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की तब यह पिछले कुछ सालों से काफी जोरदार टेक्नोलॉजी के तौर पर उभर कर सामने आया है, तथा तमाम इंडस्ट्रीज में इसके उपयोग से व्यापक बदलाव आ सकता है।

ब्लॉकचेन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग सिर्फ फाइनेंशियल सेक्टर तक ही सीमित नहीं है और यह लगभग सभी क्रिप्टो एसेट में तो यूज होने लगा है इसके साथ ही गेमिंग, ऑर्ट व एंटरटेनमेंट, इंटरनल अकाउंटिंग के क्षेत्र में भी इसका उपयोग लगातार बढ़ रहा है। उम्मीद है कि 2022 में ब्ल़ॉकचैन टेक्नोलॉजी का प्रसार और तेजी से हो सकता है।

JPERC 2025
Diwali 02

vEmpire के सीईओ डोमिनिक राइडर (Dominic Ryder)का कहना है कि 2022 में हमें क्रिप्टो मार्केट में सेक्टर डाइवर्जन देखने को मिलेगा जो कि स्टॉक मार्केट में तो आम बात है लेकिन क्रिप्टो बाजार में अभी तक नहीं हुआ था, अब हमें क्रिप्टो मार्केट में भी सेक्टर डाइवर्जन देखने को मिल सकता है व यह चीज हमें सबसे पहले गेमिंग व NFT जैसे वर्चुअल रियलटी स्पेस के रुप में देखने को मिल सकता है, और इसके अलावा DAOs (decentralised autonomous organisations) को बढ़ावा देने के लिए बड़े प्रयास होते नजर आ सकते हैं।

Diwali 03
Diwali 03

साथ ही गौरतलब है कि अब तक अधिकांश क्रिप्टो अप्लीकेशन अपनी एडॉप्शन के शुरुआती अवस्था में है, और 2022 में क्रिप्टो पर आधारित यील्ड फॉर्मिंग, NFT व स्टॉकिंग जैसे प्रोडक्ट में तेजी से विकास होता नजर आ सकता है।

यील्ड फॉर्मिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत क्रिप्टो करेंसी का होल्डर अपनी होल्डिंग रिवार्ड अर्न करने के लिए कर्जे के तौर पर दे सकता है तथा स्टॉकिंग का मतलब क्रिप्टोकरेंसी की होल्डिंग को एक ऐसे वॉलेट में रखने से है जो ब्लॉकचेन सिस्टम को सपोर्ट देता है व बदले में होल्डर को रिवॉर्ड मिलता है।

इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा कंपनियां अब क्रिप्टोकरेंसी को लीगल ट्रेंडर के रुप में स्वीकार करने के लिए तैयार नजर आ रहा है और ऐसा होने के साथ ही आगे हमें क्रिप्टोनिवेशकों को अपनी क्रिप्टो होल्डिंग परंपरागत, फाइनेंशियल प्रोडेक्ट जैसे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) और कोलेट्रेड आधारित बारोइंग में लगाने की सुविधा मिल सकता है

एक क्रिप्टो, NFTव ब्लॉकचेन कंसल्टिंग कंपनी थिंक चेन के फाउंडर Dileep Seinberg का कहना है कि अगला साल क्रिप्टो मार्केट के लिए शानदार साल रहेगा व हमें विभिन्न सेक्टरों में नए निवेश देखने को मिलेंगे, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ईथेरिएम के अलावा हमें 2022 में वैकल्पिक ब्लॉकचेन देखने को मिलेंगे।

भारत व चीन जैसे बड़े क्रिप्टो मार्केट में प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी पर पूरी तरह से पाबंदी की मांग के बावजूद El Salvador जैसे तमाम देशों में क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता मिल रहा है, जो कि क्रिप्टोमार्केट के लिए शुभ संकेत है तथा यह अधिकांश लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में अगले बुलरन के लिए बूस्टर का काम करेगा। इस तरह से हम क्रिप्टो करेंसी को आज के समय मे देख सकते है।

Written by Newsghat Desk

सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, उपभोक्ताओं में खुशी की लहर…

सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, उपभोक्ताओं में खुशी की लहर…

इस तरह छुपाएँ अपने सीक्रेट फोटोज़, और ऐसे बचें दुनिया की नजर से…

इस तरह छुपाएँ अपने सीक्रेट फोटोज़, और ऐसे बचें दुनिया की नजर से…