in

Cryptocurrency news in hindi : इन स्‍कूल ड्रॉपर्स और टीचर्स को Cryptocurrency ने बना दिया करोड़पति

Cryptocurrency news in hindi : इन स्‍कूल ड्रॉपर्स और टीचर्स को Cryptocurrency ने बना दिया करोड़पति

Cryptocurrency news in hindi : इन स्‍कूल ड्रॉपर्स और टीचर्स को Cryptocurrency ने बना दिया करोड़पति

 

Richest cryptocurrency investors

Cryptocurrency news in hindi : लोगों के बीच Cryptocurrency की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है| बहुत से लोगों ने इस करेंसी के जरिए रातोंरात ही जमीन से लेकर आसमान तक का सफर तय कर लिया है|

Bhushan Jewellers Dec 24

तो आज हम कुछ ऐसे ही साधारण लोगों के बारे में बात करने वाले हैं जो आपकी ही तरह नौकरी या छोटा-मोटा व्यापार करने वाले थे और Cryptocurrency ने उनकी जिंदगी बदल दी|

करोड़पति एक साधारण टीचर

Cryptocurrency news in hindi : न्यूयॉर्क सिटी में रहने वाली रशेल सीगल (Rachel Siegel) एक स्कूल में टीचर थी| उस समय उनका घर बहुत ही छोटा था लेकिन आज उनके घर से सूरज और समुंद्र दोनों ही एकदम साफ दिखाई देते हैं| यानि कि उनका घर अब बहुत ही बड़ा है| उन्होंने Cryptocurrency में निवेश की शुरुआत सिर्फ 1800 रुपए से शुरु की थी|

वह बताती है कि जब उन्होंने इस में निवेश की शुरुआत की थी तब उन्हें क्रिप्‍टो के बारे में ना के बराबर जानकारी थी| फिलहाल उन्होंने अपनी इनकम के बारे में तो सीधा नहीं बताया है लेकिन वह अब एक बड़े आलीशान घर की मालकिन है और उन्होंने टीचर की जॉब भी छोड़ दी है और क्रिप्‍टो करेंसी इंफ्लुंएशर के तौर पर काम कर रही है|

क्रिप्‍टो से बना Maserati कार का मालिक

2011 में 18 वर्ष के केन एलिस (Kane Ellis) हाईस्‍कूल ड्रॉप आउट थे, इस दौरान वह IT में काम किया करते थे और उसी दौरान उन्होंने Cryptocurrency के बारे में जानकारी जुटा ली|

Kane Ellis (केन एलिस) बताते हैं कि जब उन्होंने Cryptocurrency में 6 महीने काम किया तो उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि इसमें एक अच्छा भविष्य हो सकता है| वह बताते है कि एक बार उन्‍होंने मैक्डोनाल्‍ड से खाना मंगाया और इसके बदले उसे 4 Bitcoins देने पड़े थे जिनकी कीमत आज के समय में 1 करोड़ 12 लाख से भी अधिक है|

एलिस वर्तमान में CarSwap नामक कंपनी के मालिक है जोकि कार और बाइक खरीदती-बेचती है| उन्होंने अभी तक जितनी भी कमाई की है उसका अधिकतम हिस्सा Cryptocurrency से ही आया है|

एलिस जब 24 साल की थी तो उन्होंने Maserati कार खरीद ली थी| उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि अभी Bitcoins को होल्ड करके रखें| छोटे समय में निवेश करने की ना सोचे|

सॉफ्टवेयर इंजीनियर खेलता है लाखों में

2013 में टेरेंस लिओनार्ड (Terrance Leonard) ने Cryptocurrency में निवेश करना शुरु किया था| उस समय वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करते थे| वह बताते हैं कि शुरुआत के समय में लोगों को Cryptocurrency में निवेश करने के बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं थी|

ऐसी स्थिति में उन्हें भी इस बात का डर था कि उनका किया गया निवेश डूब ना जाए| ऐसी स्थिति को देखते हुए उन्होंने वर्ष 2019 में अपना सारा पैसा निकाल लिया था| लेकिन जब उनके साथ काम करने वाले व्यक्ति ने उन्होंने इस के फायदे और नुकसान के बारे में बताया तो उन्होंने फिर से $2000 के साथ इसमें शुरुआत की| जिसके बाद से वह लगातार इसने निवेश करते जा रहे है|

सेल्‍स की जॉब करने वाली बनीं क्रिप्‍टो इंफ्लूएंसर

लिया थॉम्‍पसन (Lea Thompson) बताती है कि उन्होंने सबसे पहले अपने दोस्त से Cryptocurrency के बारे में सुना था| उनका दोस्त डिजिटल माइनिंग करता था|

लिया थॉम्‍पसन (Lea Thompson) ने 2017 में ब्लॉकचेन की दुनिया में कदम रखा था| उस दौरान वह सेल्स की जॉब करती थी| उन्होंने बताया कि शुरुआत में वे इससे जुड़े लोगों से जानकारी जुटाती थी| जिससे कि उन्हें जानकारी और उनसे उम्मीद मिलती थी|

अपने शुरुआती समय में उन्होंने 37 हजार से 75 हजार रुपए के बीच Bitcoin और Ethereum खरीदे थे| साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनके काफी फॉलोवर थे| वर्तमान में वह अब क्रिप्‍टो कंटेट क्रिएटर हैं| क्रिप्‍टो और ब्‍लॉकचेन से जुड़े वह वीडियो बनाती हैं| वह बताती है कि नौकरी छोड़ने के बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है| क्रिप्‍टो ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी है|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में 3 मार्च को इन 2 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 3 मार्च को इन 2 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी के मामले में 3 गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी के मामले में 3 गिरफ्तार