Cryptocurrency news in hindi: Crypto currency में मोटी कमाई के नाम पर ठग लिए 1.63 करोड़, बाप बेटा मिलकर करते थे ठगी
Cryptocurrency news in hindi: जैसे जैसे देश में युवा निवेशकों में Crypto currency के प्रति लोकप्रियता बढ़ रही है, इसके साथ ही आए दिन crypto currency से जुड़े फ्रॉड भी सामने आ रहे हैं।
हाल ही में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें शातिरों ने निवेशकों को लालच देकर उनसे पौने दो करोड़ रुपए ठग लिए। हम आगे जानेंगे कि कैसे शातिर निवेशकों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डिजिटल करेंसी बिटकॉइन में निवेश करने के नाम पर करीब पौने दो करोड़ रुपये ठगने वाले तीन आरोपियों को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नोएडा (यूपी) से गिरफ्तार किया है।
जांच के दौरान आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 11 चेकबुक, दो पासबुक, छह एटीएम-क्रेडिट कार्ड और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे डिजिटल करेंसी में निवेश कर दस फीसदी मुनाफा का झांसा देकर लोगों को फंसाते थे।
इसके विपरीत जब बाजार में डिजिटल करेंसी की दर बढ़ जाती थी तो वे उसे वापस करने के स्थान पर निवेशकों का पैसा हड़प लेते थे।
आगे पढ़ें, कैसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि शातिर ठगों का गिरोह लोगों को डिजिटल करेंसी में निवेश करवाकर 10 फीसदी मुनाफा दिलाने का झांसा देता था और जब डिजिटल करेंसी की कीमत बढ़ जाती थी तो उसे वापस किए बिना ही अपने कारोबार में लगा लेते थे।
इसके बाद वे निवेशकों का पैसा हड़प लेते थे। आरोपी ने क्रिप्टोकाका.कॉम और क्रिप्टोइनबॉक्स.कॉम वेबसाइटों पर डिजिटल सिक्कों के जरिए निवेश किया था।
साथ ही ठगों के गिरोह ने यूट्यूब चैनल पर ओहो टीबी इंडिया के नाम से एक चैनल बनाया है और आरोपी की वेबसाइट पर डिजिटल करेंसी निवेश करने के लिए लुभाने के लिए विभिन्न वीडियो अपलोड किए हैं।
इसके साथ ही कई वीडियो भी फेसबुक पर अपलोड किए गए हैं। हालांकि शिकायत की रिपोर्ट पर थाना अपराध शाखा ग्वालियर ने धारा 420, 409 भादवि व 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित से पूछताछ में जुटी है।
क्या है पूरा मामला….
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के पॉश इलाके सिटी सेंटर में रहने वाले फरियादी अजय कुमार टंडन ने ग्वालियर एसएसपी से शिकायत की है कि उनके साथ करीब एक लाख रुपये की ठगी हुई है।
शातिर ठगों ने ऑनलाइन डिजिटल करेंसी बिटकॉइन में निवेश के नाम पर 12.1134 बिटकॉइन डिजिटल करेंसी (भारतीय मुद्रा 1,63,38,750 रुपये), यूएसडीटी (करीब 7,10,000 हजार रुपये), एटीसी कॉइन (करीब 30 लाख रुपये) की ठगी की है।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर एसएसपी के निर्देश पर थाने की क्राइम ब्रांच ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच ने तकनीकी बातों की मदद से आरोपी के ठिकाने नोएडा पहुंचकर घेराबंदी की और तीन आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार कर ग्वालियर ले आई।