Cyber Crime Alert: ऑनलाइन ट्रेडिंग करवाने की एवज में लगी लाखों की चपत! शातिरों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम देखें रिपोर्ट
Cyber Crime Alert: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पुराना कांगड़ा के एक व्यक्ति से शातिरों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग करवाने का झांसा दे कर 10 लाख 61 हजार रुपए की ठगी की है।
Cyber Crime Alert: ऑनलाइन ट्रेडिंग करवाने की एवज में लगी लाखों की चपत! शातिरों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम देखें रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक शातिरों ने इस व्यक्ति से यह राशि 5 ट्रांजैक्शन में ली, जिसके बाद ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित ने इस बारे में साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्होंने ऑनलाइन ट्रेडिंग एप बारे देखा था, जिसके बाद उन्होंने भी सोशल मीडिया पर दिखाई गई एप पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए प्रक्रिया शुरू की।
इस दौरान शातिरों ने एक फेक इंस्ट्रीच्यूशनल अकाऊंट इंवैस्टमैंट के लिए खोल दिया। इस दौरान शातिरों ने व्यक्ति से 5 अलग-अलग ट्रांजैक्शन विभिन्न अकाऊंट में करवाते हुए 10 लाख 61 हजार रुपए की राशि ठग ली।
उधर, प्ले में पुष्टि करते हुए साइबर क्राइम थाना के एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस द्वारा आगामी खोजबीन की जा रही है।