in

Debit Card Use 2023: क्या आप भी डेबिट कार्ड यूजर हैं तो जान लें महंगी पड़ सकती है ये मामूली सी गलती, इस चूक से जीरो हो जाएगा बैलेंस

Debit Card Use 2023: क्या आप भी डेबिट कार्ड यूजर हैं तो जान लें महंगी पड़ सकती है ये मामूली सी गलती, इस चूक से जीरो हो जाएगा बैलेंस
Debit Card Use 2023: क्या आप भी डेबिट कार्ड यूजर हैं तो जान लें महंगी पड़ सकती है ये मामूली सी गलती, इस चूक से जीरो हो जाएगा बैलेंस

Debit Card Use 2023: क्या आप भी डेबिट कार्ड यूजर हैं तो जान लें महंगी पड़ सकती है ये मामूली सी गलती, इस चूक से जीरो हो जाएगा बैलेंस

Debit Card Use 2023: आज के दौर में देश में करोड़ों की तादात में लोग बैंकों में सेविंग अकाउंट खोलने के साथ ही डेबिट कार्ड अथवा एटीएम कार्ड यूज करने लगे हैं।

लेकिन इन फाइनेंशियल टूल्स को इस्तेमाल करने के बारे में जागरूकता के आभाव में ऐसी चूक कर बैठते हैं कि फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। आज हम यहां इसी बारे में विस्तार से बात करेंगे।

Bhushan Jewellers Dec 24

Debit Card Use 2023: आपके डेबिट कार्ड पर एक 3 अंकों का CVV नंबर लिखा होता है जो बहुत उपयोगी होता है। लेकिन ऐसे में आपकी जरा सी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है और आपका खाता खाली कर सकती है। ये कैसे होता है आगे पढ़ें..

Debit Card Use 2023: अगर आपके पास Bank Account है तो इसके साथ में आपको Debit Card यानि ATM Card भी मिला होगा। डेबिट कार्ड के पीछे तीन अंकों का सीवीवी नंबर लिखा होता है।

आरबीआई का कहना है कि डेबिट कार्ड मिलते ही कार्ड यूजर को सबसे पहले अपना सीवीवी नंबर याद रखना चाहिए या इसे किसी सुरक्षित जगह पर लिख लेना चाहिए, जो किसी दूसरे व्यक्ति की पहुंच से दूर हो और सीवीवी नंबर को कार्ड से मिटा देना चाहिए।

ऐसा करके आप काफी हद तक खुद को फ्रॉड से बचा सकते हैं। लेकिन आरबीआई के अलर्ट के बाद भी कई बार लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं।

ऐसे में फ्रॉड की आशंका बढ़ जाती है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे ये 3 अंकों का नंबर आपका अकाउंट भी खाली कर सकता है।

Debit Card Use 2023: जानिए क्या होता है सीवीवी

CVV का फुल फॉर्म Card Verification Value होता है। यह एक 3 अंकों की संख्या है जो डेबिट कार्ड के पीछे चुंबकीय पट्टी के पास पाई जाती है। जब भी आप कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको सीवीवी नंबर डालना होता है।

इस नंबर के बिना भुगतान की पुष्टि नहीं की जाती है। इसलिए आरबीआई इस नंबर को कार्ड से डिलीट करने और इसे गोपनीय रखने की सलाह देता है।

Debit Card Use 2023: सीवीवी में दो भाग होते हैं

भले ही आप एटीएम कार्ड पर तीन अंकों का सीवीवी देखते हैं, यह वास्तव में दो भागों में होता है। पहला हिस्सा काले रंग की मैग्नेटिक स्ट्रिप में छिपा होता है, जिसे मैग्नेटिक रीडर मशीन में स्वाइप करने के बाद ही पढ़ा जा सकता है। वहीं दूसरा भाग आपको अंकों के रूप में दिखाई देता है।

Debit Card Use 2023: सीवीवी को छुपाना क्यों जरूरी है

दरअसल सीवीवी ओटीपी की तरह ही एक सुरक्षा परत है, जो आपके भुगतान को सुरक्षित रखने का काम करती है। जब भी आप कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करते हैं, तो आपको कार्ड का विवरण दर्ज करना होता है।

कार्ड की डिटेल भी वहां सेव रहती है, लेकिन सीवीवी नंबर सेव नहीं होता। अगर आप इस सीवीवी नंबर को कार्ड से मिटा देते हैं तो अगर आपका कार्ड किसी गलत हाथ में पहुंच भी जाता है तो भी व्यक्ति बिना सीवीवी के ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएगा।

लेकिन अगर आप इसे कार्ड से नहीं हटाते हैं तो आपके सीवीवी की जानकारी जालसाज को मिल जाती है। ऐसे में आपका खाता भी खाली हो सकता है।

ध्यान रखें कि सीवीवी आपका एटीएम पिन नहीं है। आप पिन का उपयोग करके एटीएम में लेनदेन कर सकते हैं, लेकिन सीवीवी का उपयोग ऑनलाइन भुगतान के समय किया जाता है।

आशा करते हैं कि हम आपको डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बता पाएं होंगे। यदि इस संदर्भ में आपका कोई सवाल है तो आप कॉमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं। हमारा प्रयास रहता है कि हम आपके सभी सवालों का जवाब दे पाएं।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

Cheque bounce rules 2023: चेक हो गया है बाउंस तो हो जाएं सतर्क, ये नए नियम बन सकते हैं बड़ी मुसीबत

Cheque bounce rules 2023: चेक हो गया है बाउंस तो हो जाएं सतर्क, ये नए नियम बन सकते हैं बड़ी मुसीबत

Loan Defaulter Car Purchase 2023: क्या आप भी चमचमाती सस्ती लोन डिफाल्टर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले जान लें ये बातें नही तो हो जाएंगे ठगी का शिकार

Loan Defaulter Car Purchase 2023: क्या आप भी चमचमाती सस्ती लोन डिफाल्टर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले जान लें ये बातें नही तो हो जाएंगे ठगी का शिकार