DGGI चंडीगढ़ ने नाहन के सरकारी स्कूल की मांग की पूरी, एडिशनल डायरेक्टर ने पहुंचे
बच्चों को मिलेगी स्वच्छ एवं शुद्ध जल की सुविधा
स्वच्छ भारत मिशन के तहत आमजन को सुविधा देने के लिए सरकारी स्तर पर अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज नाहन के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल कैंट में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) के माध्यम से बच्चों के लिए स्वच्छ जल सुविधा का शुभारंभ किया गया।
डीजीजीआई एडिशनल डायरेक्टर अभय गुप्ता ने इस मौके पर बताया कि स्कूल की ओर से उन्हें जल को लेकर एक मांग प्राप्त हुई थी, जिसको देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन तहत यहां पर जल सुविधा प्रदान की गई है।
अभय गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में अनेक कार्य किए जा रहे है और लोगों को अनेक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।
उधर स्कूल सीएचटी सरोज जमवाल ने बताया कि स्कूल में बच्चों को पेयजल सुविधा का अभाव था, लेकिन अब स्वच्छ भारत मिशन में उन्हें यह सुविधा मिल गई है।