in

Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग से आप भी कमा सकेंगे लाखों! बस इन 13 तरीकों को अपनाएं

Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग से आप भी कमा सकेंगे लाखों! बस इन 13 तरीकों को अपनाएं

Digital-Marketing.jpg

Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग से आप भी कमा सकेंगे लाखों! बस इन 13 तरीकों को अपनाएं

Digital Marketing: लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए हम काम की खबर लेकर आए हैं। अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग में इंटरस्टिड है तो आप कुछ तरीके से लाखों की कमाई कर सकते हैं। बता दें कि आज के युवा सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर नए क्षेत्रों में जॉब के अवसर तलाश रहे हैं।

Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग से आप भी कमा सकेंगे लाखों! बस इन 13 तरीकों को अपनाएं

वहीँ, अब मार्केटिंग का तरीका भी पूरी तरह से बदल गया है जिसके चलते अब परंपरागत मार्केटिंग न होकर डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) होने लगी है। जिसके कारण डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइन जैसे फील्ड टॉप 10 जॉब्स वाली इंडस्ट्री में शुमार हो गई हैं।

BKD School
BKD School

आज डिजिटल इंडस्ट्री (digital industry) हर वर्ष लाखों युवाओं को रोजगार देने वाली बन गई है। 2024 की बात करें तो लाखों नौकरियों योग्य स्किल्ड युवाओं का इंतजार कर रही हैं और 2025 तक डिजिटल सेक्टर (digital sector) में 6 करोड़ से ज्यादा नौकरियां युवाओं को इस क्षेत्र में मिलेंगी।

ऐसे में अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं तो आपको आज ही डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में उतर जाना चाहिए। वहीँ, सफलता डॉट कॉम ने बेहद वाजिब फीस में युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग की पूरी स्किल सिखाने के लिए एक खास कोर्स लांच किया है। ऐसे में इस कोर्स में किसी भी उम्र और डिग्री वाले युवा एडमिशन लेकर डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) की स्किल्स सीखकर अपना शानदार करिअर बना सकते हैं।

इन तरीकों से कमाए लाखों
सोशल मीडिया मार्केटिंग: किसी संस्थान या कंपनी की सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करना।
एफिलिएट मार्केटिंग: आपको फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, मीशो जैसे प्लेटफॉर्म के जरिये कमाने का अवसर मिलता है।
एसईओ: सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में आप कंपनी के कंटेंट को गूगल में रैंक करते हैं।
ई-मेल मार्केटिंग: लोगों को ई-मेल के जरिए संपर्क कर कंपनी की मार्केटिंग करना।
नेटवर्क मार्केटिंग: डिजिटल टूल्स के जरिये लोगों से संपर्कं कर कंपनी के प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों को बेचना।
कंटेंट राइटिंग: ब्रांड्स के लिए उनकी वेबसाइट्स लीड जनरेट करने का बड़ा माध्यम होती हैं। जिनमें कंटेंट राइटिंग के लिए युवाओं को अवसर मिलता है।
ब्लॉगिंग: ब्लॉगिंग से आप अपनी साइट को मॉनिटाइज कर गूगल एड व अन्य ब्रांड्स के एड से पैसे कमा सकते हैं।
पीपीई अभियान के माध्यम से: पे पर क्लिक के जरिये आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आजकल कंपनियां पीपीसी एक्सपर्ट्स को हायर कर रहीं हैं।
वेबसाइट मैनेजर बनकर: बड़े-बड़े नेता, बिग पर्सनॉलिटी या चर्चित चेहरे अपने नाम से अपनी वेबसाइट संचालित करते हैं आप उनकी वेबसाइट को मैनेज करने का काम कर सकते हैं।
ई-कॉमर्स वेबसाइट खोल कर: आप शॉपीफाई या अन्य किसी प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट खोलकर कमा सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ बनकर: आप डिजिटल मार्केटिंग के एक्सपर्ट बनकर भी पैसे कमा सकते हैं।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Himachal News Alert: सीढिय़ों से फिसलकर गिरा व्यक्ति! अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

Showroom-gutted-by-fire.jpg

HP News: कन्फेक्शनरी की दुकान चढ़ी आग की भेंट! सारा सामान जलकर राख