Easy Personal Loan in 2023: लेना चाहते हैं एक लाख तक का पर्सनल लोन, तो जल्दी से Google के इस ऐप से करे अप्लाई
Easy Personal Loan in 2023: आमतौर पर हर किसी के जीवन में ऐसा समय भी आता है जब हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में पर्सनल लोन लेना एक अच्छा ऑप्शन होता है।
अगर आपको भी पैसों की अचानक जरूरत पड़ गई हैं तो गूगल पे यूज करके आप इस परेशानी को आसानी से दूर कर सकते हैं। अगर आपका सिबिल रिकार्ड अच्छा है तो गूगल पे ऐप के जरिए 10 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
How to Apply For Personal Loan Through Google Pay:
पर्सनल लोन की इस सुविधा को गूगल पे ने DMI Finance Limited (DMI) के साथ मिल कर शुरू किया है. यह बेहद आसान और जल्दी मिलने वाला ऑफर है। ग्राहक आसानी से गूगल पे और DMI Finance Limited के इस Instant Personal Loan का फायदा उठा सकते हैं।
कैसे करें इस लोन के लिए आवेदन
–इस लोन को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप गूगल पे ऐप खोलें।
-इसके बाद Promotions के नीचे Money का ऑप्शन को ओपन करें।
-इसके बाद Loan ऑप्शन पर क्लिक करें।
-इसके बाद Offers पर क्लिक करें।
-इसमें आपको DMI ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें।
-इसमें आपको लोन के लिए ऑफर्स दिखेंगे कि आप कितनी राशि का लोन ले सकते हैं।
-इसके बाद आपना Application प्रोसेस पूरा करें।
-इसके बाद आपका Loan Approve हो जाएगा और आपके अकाउंट में लोन का प्रोसेस कंपलीट हो जाएगा।
कौन लोग उठा सकते हैं पर्सनल लोन का लाभ
आपको बता दें कि सभी गूगल पे यूजर्स को इस पर्सनल लोन का लाभ नहीं मिल सकता है. अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी तभी आप इस लोन का लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा आपके बाकि डॉक्यूमेंट्स के हिसाब से ही आपको गूगल पे द्वारा लोन की राशि ऑफर की जाएगी। अगर आप इसके प्री-अप्रुव्ड कस्टमर (Pre Approved Customer) हैं तो आपको जल्द ही लोन को प्रोसेस करके Instant Loan Offer कर दिया जाएगा।
इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म (Application Form) फील करके आपके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इसके बाद आप बैंक अकाउंट (Bank Account) से पैसे Withdraw कर सकते हैं।
इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि आपको लोन की राशि ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रुपये की मिलेगी। इसके साथ ही यह राशि 36 महीने के लिए मिलेगी। बता दें कि यह Instant Loan की सुविधा 15,000 से ज्यादा पिन कोड के लिए शुरू की गई है।