Education Loan: यह बैंक बिना गारंटी दे रहा 10 लाख तक का शिक्षा लोन! मिलेगी टैक्स छूट
Education Loan: आज के दौर में शिक्षा सफलता की केवल सीढ़ी नहीं बल्कि बेहतर भविष्य की बुनियाद भी है। परंतु बात जब उच्च शिक्षा की आती है पढाई पूरी करना आम लोगों के लिए चुनौती बन जाता है। ऐसे में यदि छात्र होनहार हैं और उच्च शिक्षा हासिल कर अपना भविष्य बना सकते हैं तो कई बैंक और वित्तीय संस्थान मेधावी छात्रों को शिक्षा लोन उपलब्ध कराती हैं। इसी क्रम में कैनरा बैंक ने भी एजुकेशन लोन की विस्तृत श्रेणी शुरू की है। कैनरा बैंक मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट या विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों को किफायती ब्याज दरों, सरल नियमों और लंबी अवधि का एजुकेशन लोन दे रही है।
क्या है Canara Bank Education Loan की विशेषताएं

● कैनरा बैंक भारत और विदेशी मान्यता प्राप्त संस्थाओं से पढ़ाई के लिए छात्रों को लोन दे रहे हैं।
● छात्र अंडरग्रैजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, प्रोफेशनल, टेक्निकल जैसे कोर्स करने के लिए इस बैंक से लोन ले सकते हैं।
● भारत में पढ़ाई के लिए यह बैंक 10 लाख तक का लोन देती है।
● वहीं विदेशों में पढ़ाई के लिए अधिकतम 20 लाख का लोन दिया जा रहा है।
● हालांकि जरूरत पड़ने पर बैंक आवेदक की स्थिति के आधार पर लोन की राशि को बढ़ा भी देती है।

लोन के लिए गारंटी सिक्योरिटी और अन्य शर्तें
● कैनरा बैंक से लोन लेने पर 4 लाख तक के लोन के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं।
● 4 लाख से 7.5 लाख तक के लोन में थर्ड पार्टी गांरटी जरूरी है।
● वहीं 7.5 से अधिक के लोन में जमीन मकान इत्यादि के दस्तावेज देना अनिवार्य है।
● बता दे यह बैंक सामान्य छात्रों से 9% से 10.5% की ब्याज दर ले रही है।
● विशेष श्रेणी के छात्रों के लिए ब्याज दर 8.85% से शुरू होती है।
● वहीं महिला छात्रों को 0.50% की अतिरिक्त छूट दी जाती है।
यह एजुकेशन लोन कौन ले सकता है
● इस एजुकेशन लोन के लिए कोई भी भारतीय छात्र आवेदन कर सकता है।
● छात्र का मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में प्रवेश सुनिश्चित होना आवश्यक है।
● उच्च शिक्षा संस्थान में छात्र का प्रवेश परीक्षा या कम्पीटीटिव टेस्ट में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
● विदेश में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के पास विदेशी शिक्षा मानकों के अंतर्गत सारे प्रमाण पत्र होने अनिवार्य हैं।
● छात्र का पिछला शैक्षिक रिकार्ड उत्तम होना जरूरी है।
कैनरा बैंक से एजुकेशन लोन लेने पर मिलने वाले लाभ
कैनरा बैंक से एजुकेशन लोन लेने के अंतर्गत ब्याज पर 80E के अंतर्गत टैक्स छूट मिलती है।
इसके अलावा छात्र यदि vidyalakshmi portal या CSIS से लोन लेता है तो उन्हें ब्याज में सब्सिडी मिलती है।
इस योजना के अंतर्गत समय से पहले लोन चुकाने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता।
कैनरा बैंक से लोन लेने के लिए किस प्रकार आवेदन करें
कैनरा बैंक से लोन लेने के लिए आवेदक कैनरा बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर एजुकेशन लोन हेतु आवेदन कर सकता है।
छात्र चाहे तो कैनरा बैंक की वेबसाइट से भी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है।
इसके अलावा vidyalakshmi portal पर भी एजुकेशन लोन हेतु आवेदन सुविधा उपलब्ध है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर कैनरा बैंक छात्रों को किफायती दरों पर एजुकेशन लोन दे रही है। हालांकि छात्रों के लिए जरूरी है कि वह लोन लेने से पहले EMI कैलकुलेटर और मासिक किस्त का अनुमान लगाए, अन्य बैंक की ब्याज दरों में तुलना करें और उसके बाद ही एजुकेशन लोन हेतु आवेदन करें।