in

Electric Car In India: ये इलैक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में मचा रही धूम, एक बार चार्जिंग पर देती है 521 किमी की रेंज

Electric Car In India: ये इलैक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में मचा रही धूम, एक बार चार्जिंग पर देती है 521 किमी की रेंज
Electric Car In India: ये इलैक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में मचा रही धूम, एक बार चार्जिंग पर देती है 521 किमी की रेंज

Electric Car In India: ये इलैक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में मचा रही धूम, एक बार चार्जिंग पर देती है 521 किमी की रेंज

Electric Car In India: भारतीय कार बाजार में धूम मचा रही इस शानदार इलेक्ट्रिक कार में ग्राहकों को चार कलर ऑप्शन मिल रहे हैं।

बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ इसमें फुली लोडेड वेरिएंट मिलते हैं। कीमत में थोड़ी महंगी होने के बावजूद भी इस ईवी की भारत में खूब मांग है।

Bhushan Jewellers Nov

Electric Car In India: चाइनीज ऑटोमेकर ने अपनी BYD Atto 3 को पिछले साल ही भारतीय इलैक्ट्रिक कार बाजार में उतारा था।

जानकारों के मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार की मांग भारतीय बाजार में काफी ज्यादा है। BYD Atto 3 की डिलीवरी इसी साल शुरू हुई, अब तक इसके 700 यूनिट बेचे जा चुके हैं।

Electric Car In India: क्या है BYD Atto 3 की बैटरी और रेंज

BYD Atto 3 के बैटरी पैक की बात करें तो इस शानदार कार में 60.48 किलोवाट की बैटरी मिलती है। जो 201 एचपी का पावर और 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है।

ये भी जान लें कि इस बेहतरीन इलैक्ट्रिक कार BYD Atto 3 की खास बात ये है कि यह 7.3 सेकेंड्स में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। अगर आप इसे एक बार फुल चार्ज करेंगे तो ये एक बार फुल चार्ज में 521 किमी की शानदार रेंज प्रदान करती है।

Electric Car In India: इस इलैक्ट्रिक कार के सबसे खास बात क्या है ?

BYD Atto 3 कार को भारतीय इलैक्ट्रिक कार बाजार में विश्लेषक फीचर लोडेड कार बता रहे हैं। इस में एलईडी लाइट्स, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, 12.8-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, आगे पावर सीट्स और पांच-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सहित कई अमेजिंग फीचर्स दिए गए हैं।

इतना ही नहीं बल्कि BYD Atto 3 के फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसे रेगुलर AC घरेलू चार्जर से पूरी तरह से चार्ज करने में 10 घंटे तक का समय लगता है।

Electric Car In India: BYD Atto 3 में सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में सात एयरबैग, TPMS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ABS, EBD, ESP, TCS और भी कई फीचर्स मिलते हैं।

BYD Atto 3 के साथ एक 7 kW होम चार्जर और इसकी इंस्टॉलेशन सर्विस, एक 3 kw पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, 3 साल का फ्री 4जी डाटा सब्सक्रिप्शन, 6 साल का रोड साइड असिस्टेंस और 6 फ्री मेंटेनेंस सर्विस भी दी गई है।

Electric Car In India: क्या है BYD Atto 3 कीमत

हालांकि BYD Atto 3 के बेस मॉडल की कीमत 33.99 लाख रुपये है। इसके साथ ही इसमे आपको 4 रंगों के विकल्प उपलब्ध हैं। कलर ऑप्शन के साथ इसमें सिंगल, फुली लोडेड वेरिएंट भी मिलते हैं।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

Himachal latest news: मशरूम खाना पड़ा महंगा, एक की मौत तीन गंभीर

Himachal latest news: मशरूम खाना पड़ा महंगा, एक की मौत तीन गंभीर

Paonta Sahib: सरदार जोगा सिंह गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के उपप्रधान, हरप्रीत सिंह रतन होंगे महासचिव, सर्वसम्मति से संपन्न हुए चुनाव

Paonta Sahib: सरदार जोगा सिंह गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के उपप्रधान, हरप्रीत सिंह रतन होंगे महासचिव, सर्वसम्मति से संपन्न हुए चुनाव