Electric Cycle Hero Lectro H5 2023: Hero Lectro H5 Electric Cycle में है क्या खास, कीमत और फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान
Electric Cycle Hero Lectro H5 2023: जैसा कि हम जानते हैं कि यातायात के साधनों के बदलते दौर में इलेक्ट्रिक वाहन समय की मांग बन चुके हैं। एक और जहां इलेक्ट्रिक कारें, स्कूटर्स और मोटर साइकिल की मांग बढ़ी है, वहीं बाजार में इलेक्ट्रिक साइकिल्स भी अपनी पहचान बना रहीं हैं।
इन्हीं इलेक्ट्रिक साइकिल्स के बाजार में Electric Cycle Hero Lectro H5 भी अपने शानदार फीचर्स और कीमत के साथ खूब धूम मचा रही है। आज हम यहां इस आर्टिकल में इसी इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर और कीमत के बारे में जानेंगे।
क्या हैं Hero Lectro H5 साइकिल के शानदार फीचर्स
Hero Lectro H5 में आपको पुश बटन स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है। इसमें नॉर्मल साइकिल की तरह इसमें भी पैडल दिए गए है। क्योंकि जब इसको बैटरी से न चलाना हो तो पैडल के जरिए इसे चला सकते है।
इसकी स्पीड और अन्य पैरामीटर को मापने के लिए एक डिजिटल डिस्पले भी इसमें दी गई है। फ्रंट में डिस्क और रियर ब्रेक सपोर्ट दिया गया है, इसके व्हील स्पोक वाले हैं।
आइए जानें Hero Lectro H5 के स्पेसिफिकेशन
इस साइकिल को पूरा चार्ज करने में तकरीबन 4 घंटे समय लगता है। जब यह पूरी तरह चार्ज हो जाती है तो यह 30km तक का बैकअप भी देती है, जो एक साइकिल के लिए बेहतरीन है। इसकी अधिकतम स्पीड 25kmph है। इसकी बैटरी की क्षमता 5.8ah है।
युवा इस साइकिल का उपयोग walking park जाने और gym जाने के लिए आमतौर पर उपयोग में ला रहे है, यही नही बल्कि नजदीकी स्कूल और कॉलेज जानें के लिए यह साइकिल बेहतर है।
क्या है Hero Lectro H5 की कीमत
जब कीमत की बात आती है तो इस प्राइस रेंज में इसके फीचर्स के हिसाब से यह प्राइस रेंज बिल्कुल वाजिफ है। इस Hero electric bike की कीमत 36000 रुपए है। इसमें आपको मौजद specification और फीचर्स के बारे में आप जान ही चुके हैं।