Electric Scooter In India 2023: इस शानदार इलैक्ट्रिक स्कूटर को देखकर आप हो जाएंगे हैरान, कंपनी ने जारी किया लुक
Electric Scooter In India 2023: इलैक्ट्रिक वाहनों के बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच एक और नया शानदार प्रोडक्ट जुड़ने जा रहा है। हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक जारी किया है। आज हम यहां इसी बारे में बात करेंगे।
Electric Scooter In India 2023: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार का इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बड़ा फोकस है और ऐसे में अलग-अलग ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर रुख कर रही हैं और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं।
इसी सिलसिले में ऑटो सेक्टर की दमदार कंपनी हीरो भी बहुत जल्द एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका टीजर जारी किया है।
कंपनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर वीडियो में नए स्कूटर का हल्का टीजर दिया है। यह स्कूटर हीरो ऑप्टिमा जैसा दिखता है, जो कंपनी का अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला उत्पाद है। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते कंपनी इसे बाजार में उतार सकती है।
Electric Scooter In India 2023: कंपनी ने ट्वीट किया वीडियो
Hero Electric ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में नए स्कूटर की झलक दिखाई गई है। उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द कंपनी इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।
Electric Scooter In India 2023: कंपनी ने ट्वीट में हिंट दिया कि यह नया स्कूटर कुछ नई कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला है। हालांकि कंपनी ने डिटेल में कुछ नहीं बताया है।
ट्वीट में लिखा है कि इंटेलिजेंट और सस्टेनेबल मोबिलिटी का एक नया युग शुरू होने वाला है। क्या आप हीरो इलेक्ट्रिक की नई रोमांचक सवारी लेने के लिए तैयार हैं ?
Electric Scooter In India 2023: लुक क्या हो सकता है
कंपनी द्वारा जारी वीडियो में टीजर इमेज की बात करें तो Hero Electric के अपकमिंग ई-स्कूटर में LED हेडलैंप दिया गया है। इस हेडलैंप को स्कूटर के फ्रंट काउल के ऊपर की तरफ दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने स्कूटर के फ्रंट काउल के सेंटर में एलईडी टर्न इंडिकेटर दिया है।
कंपनी द्वारा जारी टीजर में दिखाए गए हेडलैम्प्स, टर्न इंडिकेटर डिजाइन और फ्रंट काउल हीरो ऑप्टिमा की तरह लग रहे हैं।
इसके अलावा टीजर में फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ एलॉय व्हील्स, कर्वी सीट्स, थिक ग्रैब रेल और एक ब्लूप्रिंट थीम आसानी से देखी जा सकती है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।