Electric Vehicles In India: गर्मियों में ऐसे रखें अपने इलैक्ट्रिक वाहन का ख्याल, नहीं तो भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान
Electric Vehicles In India: भारतीय बाजार में लगातार पैट्रोल डीजल की कीमत बढ़ते ही जा रही है, और लोग पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इसके कारण लोग इलैक्ट्रिक वाहन की ओर अधिक ध्यान देने लगे है। जिसके कारण ईवी की मांग में तेजी भी दिखाई दे रही है।
यदि आपके पास इलेक्ट्रिक वाहन है तब आपके लिए आज की यह खबर काफी खास है। क्या आप जानते हैं यदि आपके पास ईवी है तब आपको गर्मी के मौसम में खास ख्याल रखने की जरूरत है ?
Electric Vehicles In India: गर्मियों में ऐसे रखें अपने इलैक्ट्रिक वाहन का ख्याल, नहीं तो भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान
तो चलिए आपको बताते हैं, किन बातों का ख्याल रखकर आप अपने ईवी को गर्मी में पूर्ण रूप से सुरक्षित रख सकते है।
Electric Vehicles In India: धूप में पार्किंग करने से बचे
यदि आपके पास इलेक्ट्रिक वाहन है तब ऐसे में आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने वाहन को धूप में न पार्क करें, और दरअसल, इलेक्ट्रिक कार की रफ्तार इसकी बैटरी पर निर्भर करता है।
यदि आप वाहन को बहुत अधिक समय तक धूप में खड़ा रखेंगे तब वाहन के बैटरी पर साफ असर आ जाएगा तथा बैटरी की लाइफ भी कम हो जाता है।
आप जब भी फिर कार को चलाने के लिए निकालते है तब गर्म बैटरी पर लोड अधिक बढ़ जाता है, और वहां बैटरी के अधिक हीट हो जाने के कारण इसमें आग लगने की संभावना भी अधिक बढ़ जाता है।
Electric Vehicles In India: राइड के बाद तुरंत चार्ज न करें
आज के समय में जब भी आप अपनी कार को चलाकर आए तब उसके तुरंत बाद चार्ज न करें। इसका साफ असर गर्मी में बढ़ते तापमान के कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी पर पड़ जाता है।
ऐसे में आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के बाद इनकी बैटरी हीट होने लगता है, और इसलिए कभी भी राइड के तुरंत बाद बैटरी को चार्ज नहीं करना चाहिए।
इससे बैटरी के ओवरहीटिंग का खतरा अधिक हो जाता है। यदि कार की बैटरी डाउन हो गया है और आप किसी लंबी राइड से आए हैं तब पहले बैटरी को कुछ समय तक ठंडा होने दें, फिर उसके बाद ही इसे चार्ज पर लगाए।
Electric Vehicles In India: ओवरचार्ज न करें
आज के समय में कई लोग की आदत होती है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं, जो कि उनके लिए यह काफी नुकसानदायक होता है।
आपको इस बात को समझना जरूरी है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी स्मार्टफोन की तरह काम करता है, इसमें लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया जाता है जो कि 30 से 80 प्रतिशत के चार्ज में काफी बेहतर माइलेज प्रदान करता है।
इसके कारण बैटरी की लाइफ अधिक बढ़ जाता है, ऐसे में हमेशा बैटरी को 100 प्रतिशत तक चार्ज करने से बचना चहिए।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।