Asha Hospital
in

Elon Musk का Twitter डील कैंसिल करने का ऐलान, अब कंपनी करेगी Musk पर मुकदमा

Elon Musk का Twitter डील कैंसिल करने का ऐलान, अब कंपनी करेगी Musk पर मुकदमा

Elon Musk का Twitter डील कैंसिल करने का ऐलान, अब कंपनी करेगी Musk पर मुकदमा

अरबपति टेस्ला प्रमुख की टीम द्वारा ट्विटर को भेजे गए एक पत्र के अनुसार एलन मस्क ने खरीद समझौते के कई उल्लंघनों का हवाला देते हुए ट्विटर को खरीदने के लिए अपने 44 बिलियन अमरीकी डालर के सौदे को समाप्त कर रहे हैंं।

Shri Ram

अप्रैल में मस्क ने ट्विटर के साथ 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 44 बिलियन डॉलर के लेनदेन में अधिग्रहण समझौता किया था।

हालांकि, मस्क ने मई में अपनी टीम को ट्विटर के इस दावे की सत्यता की समीक्षा करने की अनुमति देने के लिए सौदे को रोक दिया कि प्लेटफॉर्म पर 5 प्रतिशत से कम खाते बॉट या स्पैम हैं।

Doon valley school

वहीं, ट्विटर ने तुरंत यह कहते हुए प्रत‍िक्र‍िया दी क‍ि वह इस सौदे को बनाए रखने के लिए टेस्ला के सीईओ पर मुकदमा करेगा।

गत जून में मस्क ने खुले तौर पर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर विलय समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और स्पैम और फर्जी खातों पर उसके द्वारा अनुरोधित डेटा प्रदान नहीं करने के लिए सोशल मीडिया कंपनी के अधिग्रहण को बंद करने की धमकी दी थी।

JPERC 2025

मस्क ने आरोप लगाया कि ट्विटर सक्रिय रूप से उनके सूचना अधिकारों का विरोध कर रहा है और उन्हें विफल कर रहा है, जैसा कि सौदे द्वारा उल्लिखित है, सीएनएन ने ट्विटर के कानूनी, नीति और ट्रस्ट के प्रमुख विजया गड्डे को भेजे गए पत्र का हवाला देते हुए बताया।

कंपनी ने जून में एक बयान में कहा, ‘ट्विटर ने विलय समझौते की शर्तों के अनुसार लेनदेन को पूरा करने के लिए मस्क के साथ सहकारी रूप से जानकारी साझा करना जारी रखा है।’

मस्क ने आरोप लगाया है कि स्पैम खातों की सही संख्या बहुत अधिक होने की संभावना है, संभावित रूप से 90 प्रतिशत तक।

मस्क ने पहले कहा था कि अधिग्रहण आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक कि कंपनी अपने स्पैम मीट्रिक का प्रमाण प्रदान नहीं करती। इससे पहले मस्क ने प्लेटफॉर्म पर स्पैम बॉट्स को केंद्रीय मुद्दा बनाया था।

Written by Newsghat Desk

चीनी मोबाइल कंपनी विवो के डायरेक्टर ने ईडी के डर से छोड़ा भारत

चीनी मोबाइल कंपनी विवो के डायरेक्टर ने ईडी के डर से छोड़ा भारत

हिमाचल के प्रशिक्षु डॉक्टर ने जयपुर में लगाया फंदा, अमन ने क्यों उठाया ये खौफनाक कदम जांच कर रही पुलिस

हिमाचल के प्रशिक्षु डॉक्टर ने जयपुर में लगाया फंदा, अमन ने क्यों उठाया ये खौफनाक कदम जांच कर रही पुलिस