Fair deal
Dr Naveen
in

Facebook से पैसा कमाने के 5 शानदार तरीके, ये टिप्स कर देंगे आपको मालामाल

Facebook से पैसा कमाने के 5 शानदार तरीके, ये टिप्स कर देंगे आपको मालामाल
Shubham Electronics
Diwali 01

Facebook से पैसा कमाने के 5 शानदार तरीके, ये टिप्स कर देंगे आपको मालामाल

 

Shri Ram

आजकल लगभग सभी लोगों के सोशल मीडिया एकाउंट्स होते है, जिनमें facebook भी एक है| इस पर भी लोग दूसरों की पोस्ट देखने में घंटों बिता देते है| लेकिन क्या आप जानते हैं facebook के जरिए बहुत अच्छे पैसे भी कमाये जा सकते हैं|

facebook एक सोशल नेटवर्किंग आधारित अमेरिकन कंपनी है| 4 फरवरी 2004 को facebook को ‘The Facebook’ नाम से शुरु किया गया था| बाद में इसका नाम facebook रख दिया गया इसके संस्थापक मार्क जुकरबर्ग है|

तो आइए जानते हैं किन तरीकों से आप facebook के जरिए एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं|

1. फेसबुक पेज के जरिए पैसे कैसे कमाएं?

JPERC 2025
Diwali 02

अगर आपके पास एक facebook पेज है, जिस पर अच्छे लाइक्स है और उसमें मेंबर की संख्या भी काफी अधिक है| तो ऐसी स्थिति में आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट अपने facebook पेज पर प्रमोट कर सकते हैं और उन कंपनियों से एक बड़ी रकम की डिमांड कर सकते हैं|

Diwali 03
Diwali 03

बड़ी-बड़ी एडवरटाइजिंग कंपनियां अपने प्रोडक्ट को ज्यादा लाइक्स वाले facebook पेज पर प्रमोट करवाना अधिक पसंद करती है| आप चाहे तो आप अपने facebook पेज को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं| इसके अतिरिक्त भी facebook पेज से पैसे कमाने के कई तरीके हैं|

2. facebook ग्रुप से पैसे कैसे कमाएं?

क्या आपको पता है कि आप अपने facebook ग्रुप के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं| लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि आपके ग्रुप में कम से कम 10000 मेंबर हो, जैसे ही आप अपनी ग्रुप में कोई पोस्ट करें तो आपके ग्रुप में मेंबर द्वारा उस पोस्ट पर तुरंत प्रतिक्रिया आनी शुरू हो जानी चाहिए|

यदि आपके पास भी इस प्रकार का कोई facebook ग्रुप है तो आप भी एक मोटा पैसा कमा सकते हैं|

3. facebook मार्केटप्लेस के जरिए पैसे कैसे कमाएं?

यदि आपने आपका कोई बिजनेस स्टार्ट किया है जिसमें आप अपने प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं और अपने प्रोडक्ट की बिक्री में वृद्धि करना चाहते हैं| तो आप अपने प्रोडक्ट के लिए फेसबुक मार्केटप्लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं|

आप अपने प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस मे लिस्ट करवा सकते हैं| वही आप चाहे तो टॉप प्रमोशन के लिए कुछ पैसे चुका कर फेसबुक मार्केटप्लेस पर ऐड करवा सकते हैं|

वही आप चाहे तो किसी भी री-सेलिंग कंपनी से जुड़ सकते हैं और उसके बाद उनके प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस में फ्री या पेैड़ एड द्वारा लिस्ट करवा सकते हैं| और साथ में ही अपने प्रोडक्ट के साथ अपनी कांटेक्ट डिटेल देनी होती है तो जब भी ग्राहक को उस प्रोडक्ट की आवश्यकता पड़ेगी तो वह आप से सीधे कांटेक्ट कर पाएगा|

4. फेसबुक एड्स चला कर पैसे कैसे कमाए?

यदि आप भी अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर किसी प्रकार के एड चलवाना चाहते हैं तो फेसबुक अब इसकी भी सुविधा देता है| वर्तमान में बहुत सी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अपने सभी प्रोडक्ट की विशिष्ट एड फेसबुक पर चलवाती है|

अब ऐसी स्थिति में कई कंपनियों को सिर्फ फेसबुक पर ऐड रन करने के लिए एंप्लोई को हायर करना पड़ता है, ऐसे में यदि आप इस क्षेत्र का ज्ञान रखते हैं तो आप कई सारी कंपनियों के ऐड चलाकर एक मोटी रकम जनरेट कर सकते हैं|

5. URL shortener से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप फेसबुक से पैसा कमाने के लिए अपना कोई ज्यादा दिमाग खराब नहीं करना चाहते और थोड़ा बहुत काम करके पैसा कमाने की इच्छुक है तो तो आप यूआरएल शार्टनर वेबसाइट प्रोग्राम में जुड़ सकते हैं|

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने की 5 धांसू ट्रिक्स, तेजी से बढ़ेगे फॉलोअर्स, लाइक, कमेंट और व्यू

Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने की 5 धांसू ट्रिक्स, तेजी से बढ़ेगे फॉलोअर्स, लाइक, कमेंट और व्यू

अब होमगार्ड में जवान ने लगाया फंदा, क्यों उठाया ये खौफनाक कदम, अब पुलिस करेगी जांच

अब होमगार्ड में जवान ने लगाया फंदा, क्यों उठाया ये खौफनाक कदम, अब पुलिस करेगी जांच