in

Fat Burning Drinks : खाली पेट ये ड्रिंक पियेंगे तो हो जायेगी पेट की लटकती चर्बी गायब….

Fat Burning Drinks : खाली पेट ये ड्रिंक पियेंगे तो हो जायेगी पेट की लटकती चर्बी गायब….

Fat Burning Drinks : खाली पेट ये ड्रिंक पियेंगे तो हो जायेगी पेट की लटकती चर्बी गायब….

Homemade Drinks For Weight Loss:

आज कल की व्यस्त जीवन शैली के चलते गलत खानपान के वजह से मोटापा आना आम बात है।मोटापा आना मात्र समस्या ही नहीं बल्कि शरीर में बहुत सारी बीमारियों का घर शरीर में बन जाता है मोटापा तो कुछ दिन वर्क आउट करके दूर भी किया जा सकता है।

BMB01

लेकिन पेट की चर्बी को हटाना थोड़ा मुश्किल होता है ऐसे में हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहें हैं जो आपके लिए फायदे मंद साबित हो सकतें हैं।

Drinks For Weight Loss:

Bhushan Jewellers 04

पेट में चर्बी जमा होने के चलते हमारे शरीर का पूरा शेप ही बिगड़ जाता है

बढ़ा हुआ वजन कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बनता है

मोटापा के कारण शरीर को कई गंभीर समस्याओं से भी गुजरना पड़ सकता हैं

मोटापा जीवन में स्पीड ब्रेकर की तरह काम करता है इसलिए अपने जीवन को बिना ब्रेक और बिना किसी परेशानी के जीने के लिए सेहत को दुरुस्त और फिट रखने के लिए अनहेल्दी चीजों से हमेशा दूर रहे। क्योंकि वजन बढ़ने का एक कारण अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खान पान भी है

वजन घटाने के लिए इन ड्रिंक्स का करें सेवनः

1. करी पत्ता ड्रिंक-

वजन को घटाने के लिए आप रात में एक गिलास पानी में 1चम्मच धनिया के बीज और 4 से 5 करी पत्ते रखे और सुबह खाली पेट उसका सेवन करे।ऐसा करने से मोटापा कम करने में मदद मिलती है।

2. आंवला ड्रिंक-

रोज सुबह खाली पेट एकगिलास पानी में अगर एक चम्मच एलोवेरा जूस और एक चम्मच आंवला जूस मिलाकर नियमित रूप से पियेंगे तो आपका वजन घट जाएगा।

3. जीरा ड्रिंक-

शायद आप जानते होंगे की जीरा का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म स्ट्रॉन्ग बनता है यदि आप सुबह खाली पेट जीरे के पानी का सेवन करते है तो आपको वजन कम करने में मदद मिलती है।

4. धनिया ड्रिंक-

धनिया को लो कैलोरी फूड में से भी एक माना गया है यदि रात को एक गिलास पानी में धनिया के बीज डाल कर रख से और अगली सुबह खाली पेट इस पानी को छानकर पीते है तो वजन कम करने में मदद मिलती है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। न्यूज़ घाट इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

Vitamin B12 : धड़कन अचानक हो जाती है तेज, तो हो सकती है ये परेशानियां…

Vitamin B12 : धड़कन अचानक हो जाती है तेज, तो हो सकती है ये परेशानियां…

अवैध शराब की तस्करी करते धरे बाप-बेटा, शराब की बड़ी खेप बरामद

अवैध शराब की तस्करी करते धरे बाप-बेटा, शराब की बड़ी खेप बरामद