FengShui Tips & Tricks : घर के आईने से बदल सकती है आपकी किस्मत, बस अपनाएं करें ये फेंगशुई टिप्स
कई बार जीवन में कुछ घटनाएं ऐसी होती है कि व्यक्ति अपनी किस्मत के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाता है। जब व्यक्ति सैकड़ों बार प्रयास कर लेता है तो भी उसके सफलता हाथ नहीं लगती तो उसके मन में कहीं ना कहीं यह विचार जरूर आ जाता है कि मेरी किस्मत ही खराब है।
व्यक्ति को हर काम में नाकामयाबी हाथ लगती है वही बने बनाए काम भी बिगड़ जाते हैं कुल मिलाकर कहें तो उसे लगता है जैसे कि उसकी किस्मत ही उसका साथ नहीं दे रही। ऐसी स्थिति में कई सारे लोग अलग-अलग प्रकार के उपाय ढूंढने लगते हैं| लेकिन कई बार वास्तु और फेंगशुई ऐसी स्थिति में मददगार हो सकते हैं।
फेंगशुई एक चीनी वास्तुशास्त्र है जिसे लोग धीरे-धीरे भारत में भी मानने लगे हैं। इस वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ बातें और चीजों का ध्यान रखकर अपनी किस्मत को बदला जा सकता है। फेंगशुई के अंतर्गत आईने को भी एक महत्वपूर्ण वस्तु माना गया है जिसे एक सही जगह और दिशा में लगा कर सफलता के करीब पहुंचा जा सकता है।
आइने से चमक सकती है किस्मत
• फेंगशुई वास्तु शास्त्र के अनुसार आईने या शीशा एक ऐसी चीज है जिस से भी कई तरह की समस्याओं से निदान पाया जा सकता है। इसके लिए इसको सही दिशा और सही जगह में रखना बहुत जरूरी है शीशे के द्वारा किया गया यह उपाय काफी मददगार हो सकता है।
• यदि आपकी जिंदगी में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव आते हैं तो अपने मकान के ईशान कोण की दीवार पर एक आइना लगाना काफी शुभ माना जाता है जिससे कि घर में सुख-समृद्धि आती है।
• यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो कभी भी अपनी दुकान या शोरूम की छत पर आईना नहीं लगाना चाहिए, न ही ईशान कोण में शीशा लगाना चाहिए। अपने दुकान या शोरूम में ऐसी जगह शीशे को लगाएं जहां से अंदर आने के दरवाजे का प्रतिबिंब दिखाई पड़ता हो।
• यदि आपके घर या ऑफिस में आईने की तरह चमकने वाला ग्रेनाइट लगा हुआ हो तो ईशान कोण को छोड़कर बाकी सभी हिस्सों को किसी कारपेट से ढक दें। जिससे कि आपके धन आने के मार्ग खुल जाएंगे।
• फेंगशुई शास्त्र के अनुसार अपने घर के किसी भी दरवाजे के पीछे आईना ना लगाएं इससे आपको कोई नुकसान होने की संभावना होगी।
• फेंगशुई शास्त्र के अनुसार अशुभ दिशाओं में बाहर की ओर और शुभ दिशाओं में अंदर की ओर देखता हुआ शीशा लगा सकते हैं।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।