in

Good Parenting Tips: अपने बच्चों के पल्ले बाँध दे यह जरूरी पांच बात! जिम्मेदार और अनुशासित बनेगा बच्चा

Good Parenting Tips: अपने बच्चों के पल्ले बाँध दे यह जरूरी पांच बात! जिम्मेदार और अनुशासित बनेगा बच्चा

Good Parenting Tips: अपने बच्चों के पल्ले बाँध दे यह जरूरी पांच बात! जिम्मेदार और अनुशासित बनेगा बच्चा

Good Parenting Tips: अपने बच्चों के पल्ले बाँध दे यह जरूरी पांच बात! जिम्मेदार और अनुशासित बनेगा बच्चा

 

Parenting Tips: यह बात हर वक्त हर माता-पिता के जहन में चलती रहती है कि वह अपने बच्चों को कैसे सही शिक्षा दें और उन्हें कैसे समझाएं की उनके लिए क्या सही है और क्या गलत, ऐसे में यह आपके लिए भी एक चुनौती बन जाती है।

Indian Public school

तो आइये आज आपको कुछ ऐसे पेरेंटिंग टिप्स देते हैं, जिसके द्वारा आप अपने बच्चों को सही सीख दे सकते हैं…

Bhushan Jewellers Dec 24

Parenting Tips: एक अच्छे माता-पिता अपने बच्चों की सफलता के लिए हर वक्त उनके साथ देते हैं वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत करते हैं ताकि वह किसी भी फील्ड में पीछे ना रह जाए।

इसके अलावा आपके बच्चों में आपको कुछ ऐसी आदत डालना भी जरूरी होता है जिससे वह समाज में सम्मान और अनुशासन के साथ खड़े होने के काबिल बन सके।

ऐसे में माता-पिता की है जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बच्चों को सम्मान से और अनुशासन से रहना सिखाएं, क्योंकि बच्चों के पहले गुरु उनके माता-पिता को ही माना जाता है।

माता-पिता द्वारा ही अच्छे संस्कार बच्चों को दिए जाते हैं ताकि उनका बच्चा सबकी इज्जत करें सबसे अच्छा व्यवहार करे, लेकिन क्या आप अपने बच्चे को ये सब करने की सही दिशा दिखा रहे हैं उन्हें क्या करना चाहिए क्या नहीं?

आइये उन आदतों के बारे में जानते है जो आपके बच्चों को समाज में इज्जत और अनुशासन दिलाएगा…

दो लोगों के बीच में नही बोलें

एक अच्छे पेरेंट्स होने के नाते आप अपने बच्चों यह जरुरी बात अवश्य सिखाएं की जब दो बड़े लोग बात कर रहे हों तो उनकी बात काटकर बीच में नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि बुरी आदत मानी गई है, इससे धैर्य और समझने की क्षमता कम हो जाती है और बात भी पूरी नहीं होती।

बच्चों के साथ शांति और विनम्रता से बात करें

बच्चे घर में जैसा देखते हैं अपने जीवन में उसी को उतार लेते हैं, इसलिए पैरेंट्स कोशिश करें कि वह अपने बच्चों के सामने से इस तरह से रहे कि बच्चों पर बुरा प्रभाव न पड़े। कभी भी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए शांति और विनम्रता के साथ बच्चों से बात करनी चाहिए।

दूसरों की चीज़े पूछ कर ले

किसी भी अन्य की वस्तु लेने से पहले उसे यह जरूर पूछे कि वह उसकी चीज इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं और और दूसरे की वस्तु इस्तेमाल करने के बाद उसे लौटा देना चाहिए इससे आपका बच्चा अनुशासन और जिम्मेदार भी बनेगा।

चीजों को बाटकर इस्तेमाल करें

शेयरिंग करना एक बहुत अच्छी आदत मानी गई है आपको अपने बच्चों के अंदर कूट-कूट कर शेयरिंग के गुण बनने चाहिए ऐसा करने से वह लोगों से घुल मिलकर रहेगा और दूसरों के प्रति उसका केयरिंग नेचर दिखाई देगा।

अपनी चीजों का ध्यान खुद रखें

एक अच्छे बच्चे मे यह आदत होनी चाहिए कि वह अपनी चीजों का ध्यान खुद-ब-खुद रख फिर चाहे वह घर हो या स्कूल। उसे अपने कपड़े खिलौने किताबें आदि को संभालने की जिम्मेदारी खुद होनी चाहिए ऐसा करने से वह जिम्मेदार बनेंगे।

 

Written by Newsghat Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिमाचल प्रदेश : 3 मार्च को शराब के ठेकों की नीलामी का कैबिनेट में होगा फैसला! दस फीसदी बढ़ोतरी के साथ नवीनीकरण प्रस्ताव फेल

हिमाचल प्रदेश : 3 मार्च को शराब के ठेकों की नीलामी का कैबिनेट में होगा फैसला! दस फीसदी बढ़ोतरी के साथ नवीनीकरण प्रस्ताव फेल