in

Good Parenting Tips: बच्चे को बनाएं सबका लाडला, ये अच्छी आदतें बना देंगी उसे सबका फेवरेट

Good Parenting Tips: बच्चे को बनाएं सबका लाडला, ये अच्छी आदतें बना देंगी उसे सबका फेवरेट

Good Parenting Tips: बच्चे को बनाएं सबका लाडला, ये अच्छी आदतें बना देंगी उसे सबका फेवरेट

Good Parenting Tips: बच्चे को बनाएं सबका लाडला, ये अच्छी आदतें बना देंगी उसे सबका फेवरेट

 

Good Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा सभी का प्रिय बने और हर जगह उसका सम्मान हो। लेकिन यह सिर्फ महंगे खिलौने या अच्छी शिक्षा देने से नहीं होगा।

Indian Public school

बच्चों में अच्छी आदतें विकसित करना जरूरी है, जो उन्हें एक अच्छा इंसान बनाएंगी और दूसरों का दिल जीतने में मदद करेंगी।

Bhushan Jewellers Dec 24

आइए जानते हैं कुछ ऐसी जरूरी आदतें, जो आपके बच्चे को सबका लाडला बना देंगी।

1. सुनने और समझने की आदत डालें

बच्चों को सिर्फ अपनी बात कहने की आदत होती है, लेकिन सफल व्यक्ति वही बनते हैं जो दूसरों को ध्यान से सुनते हैं।

जब बच्चा दूसरों की बात समझेगा, तो उसकी सोचने और तर्क करने की क्षमता भी बेहतर होगी। अच्छे श्रोता बनने से वे समाज में ज्यादा पसंद किए जाएंगे।

2. बड़ों का सम्मान करना सिखाएं

सम्मान देने वाला व्यक्ति हर किसी का प्रिय होता है। बच्चों को शुरू से ही बड़ों के प्रति आदरभाव रखना सिखाएं। ‘धन्यवाद’, ‘कृपया’ और ‘माफ कीजिए’ जैसे शब्दों का प्रयोग उन्हें सिखाएं। इससे उनका व्यवहार विनम्र बनेगा और लोग उन्हें पसंद करेंगे।

3. ईमानदारी की आदत डालें

ईमानदार व्यक्ति को हर कोई पसंद करता है। बच्चों को सच बोलने और झूठ से बचने की आदत डालें।

उन्हें सिखाएं कि सच्चाई भले ही कठिन लगे, लेकिन हमेशा सही रास्ता होती है। जब बच्चा ईमानदार रहेगा, तो लोग उन पर भरोसा करेंगे और उनका सम्मान करेंगे।

4. जिम्मेदारी निभाने की आदत

अगर बच्चा अपनी जिम्मेदारी समझने लगेगा, तो वह आगे चलकर आत्मनिर्भर बनेगा। छोटे-छोटे काम खुद करने दें, जैसे स्कूल बैग तैयार करना, खिलौने सही जगह रखना आदि। इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और लोग उनकी समझदारी की तारीफ करेंगे।

5. मदद करने की भावना विकसित करें

जो लोग दूसरों की मदद करते हैं, वे हमेशा सम्मान पाते हैं। बच्चों को सिखाएं कि जरूरतमंद की सहायता करना क्यों जरूरी है।

छोटी-छोटी चीजों में मदद करने की आदत डालें, जैसे किसी दोस्त की किताब उठाना, बुजुर्गों के लिए दरवाजा खोलना आदि। यह गुण उन्हें समाज में लोकप्रिय बनाएगा।

6. अनुशासन में रहने की आदत

अनुशासन केवल पढ़ाई या खेल के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण जीवन में सफलता की कुंजी है। समय पर सोना, सही समय पर खाना और पढ़ाई करना जैसी आदतें डालें। अनुशासित बच्चे दूसरों को भी प्रेरित करते हैं और सबके चहेते बनते हैं।

7. सकारात्मक सोच विकसित करें

जो बच्चे हमेशा शिकायत करते हैं, वे लोगों को कम पसंद आते हैं। बच्चों को सिखाएं कि हर स्थिति में सकारात्मक रहना कितना जरूरी है। जब वे खुशी और आत्मविश्वास के साथ जीवन को देखेंगे, तो वे लोगों का दिल जीतने में सफल होंगे।

जरूरी बात…

बच्चों को सही दिशा देना माता-पिता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सबका प्रिय बने, तो इनमें से कुछ अच्छी आदतें बचपन से ही उनमें विकसित करें। अच्छी परवरिश से न सिर्फ वे एक अच्छे इंसान बनेंगे, बल्कि हर कोई उनका फैन भी बन जाएगा!

Written by Newsghat Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Paonta Sahib: किसानों की बेदखली के खिलाफ हिमाचल में जोरदार प्रदर्शन, सरकार को भेजा ज्ञापन! 3-4 मई को सचिवालय घेराव की चेतावनी

Paonta Sahib: किसानों की बेदखली के खिलाफ हिमाचल में जोरदार प्रदर्शन, सरकार को भेजा ज्ञापन! 3-4 मई को सचिवालय घेराव की चेतावनी

Effective Vastu Tips: इन 3 चीजों को किसी और के घर से लाकर न करें इस्तेमाल, वरना आ सकती है दरिद्रता

Effective Vastu Tips: इन 3 चीजों को किसी और के घर से लाकर न करें इस्तेमाल, वरना आ सकती है दरिद्रता