HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! MCLR दरें घटाकर सस्ता किया लोन, अब कम होगी ईएमआई
HDFC Bank: देश के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने अपने ग्राहकों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत पहुंचाते हुए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की है।
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! MCLR दरें घटाकर सस्ता किया लोन, अब कम होगी ईएमआई
बैंक ने ओवरनाइट, 6 महीने, 1 साल और 3 साल की अवधि वाले Loan पर एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत तक की कमी की है जोकि 7 जनवरी 2025 से लागू भी हो चुके हैं।
HDFC बैंक की नई एमसीएलआर रेट्स
एचडीएफसी बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर (Overnight MCLR) को 9.20% से घटाकर 9.15% कर दिया है। हालाँकि एक महीने और तीन महीने के एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यह क्रमशः 9.20 और 9.30 प्रतिशत पर स्थिर हैं।
इसके अलावा बैंक द्वारा छह महीने और एक साल के MCLR में 0.05 फीसदी की कटौती की गई है, जिससे ये दरें अब 9.40% हो चुकी हैं। वहीँ, दो साल की अवधि के लिए भी MCLR 9.45 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है। जबकि तीन साल या उससे अधिक के लिए दरों को 9.50 प्रतिशत से घटाकर 9.45 प्रतिशत कर दिया गया है।
किन ग्राहकों को मिलेगा फायदा?
एचडीएफसी बैंक के MCLR में कटौती करने का सीधा लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा जिनके लोन की दरें MCLR से जुड़ी हैं। Home Loan, Personal Loan और Business Loan जैसे फ्लोटिंग रेट लोन की ईएमआई में कमी आएगी। इस कटौती के बाद ग्राहक या तो अपनी ईएमआई कम करवा सकते हैं या लोन का टेन्योर घटाने का विकल्प चुन सकते हैं।
Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!