Himachal Accident News : गाय को बचाने के चक्कर में फॉर्च्यूनर कार की ट्रक में जोरदार भिड़ंत! कार में बैठे 2 युवकों की मौत 3 घायल
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना अंब उपमंडल के टकराला मोड़ पर देर शाम एक फॉर्च्यूनर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर होने की वजह से दो लोगों की मौत हुई है जबकि तीन लोग हादसे में घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा सोमवार देर शाम पेश आया है जब एक हरियाणा नंबर फॉर्च्यूनर कार और एक ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है क्योंकि टक्कर आमने-सामने और जोरदार होने की वजह से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं हादसे में मृतक युवक हरियाणा के बताए जा रहे हैं।
बता दें कि, यह फॉर्च्यूनर कार अंब से ऊना की ओर जा रही थी और टकराला मोड़ के पास गाय को बचाने के प्रयास में ऊना से अंब की ओर आ रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रक और फॉर्च्यूनर की इस जोरदार टक्कर में कर तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ही बल्कि, सामने की सीट पर बैठे हुए दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में मृतकों की पहचान हरियाणा निवासी मनजीत और विशाल के तौर पर हुई है जबकि
हादसे में घायल विक्रम राठौर (चंडीगढ़), मोहित और गुरमेल सिंह (यमुनानगर, हरियाणा) को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
उधर, मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब वसूधा सुद ने बताया कि शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का इलाज जारी है।.